आज शाम RR vs MI: 155 के स्ट्राइक रेट से चल रहा डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला, चहल ले चुके हैं 18 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Rajasthan Royals VS Mumbai Indians LIVE Score Update; Rohit Sharma, Sanju Samson, Kieron Pollard, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal
31 मिनट पहले
IPL में डबल हेडर रविवार का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में होगा। राजस्थान की टीम ने 8 मुकाबले खेलकर छह में जीत दर्ज की है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
RR का रनरेट +0.561 है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने भी 8 मुकाबले खेले हैं और उसे सभी में हार का मुंह देखना पड़ा है। फिलहाल MI का रनरेट -1.000 है।
शानदार लय में नजर आ रही है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स के लिए टॉप ऑर्डर लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी शानदार शुरुआत दे रही है। कप्तान संजू सैमसन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। किसी मुकाबले में अगर बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाते तो गेंदबाज बेंगलुरु जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने 145 का स्कोर बचा लेते हैं।
राजस्थान सीजन वन के बाद पहली बार चैंपियन टीम की तरह खेलती हुई नजर आ रही है। ऑक्शन में टीम के कॉम्बिनेशन को सूट करते हुए खिलाड़ियों का चयन करना राजस्थान के हित में रहा है।
ऑक्शन में की गई गलतियों का खामियाजा भुगत रही है मुंबई
मुंबई के लिए इस बार कुछ भी बेहतर नहीं रहा। ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों के चयन में टीम मैनेजमेंट मात खा गई। ईशान किशन पर पानी की तरह पैसे बहाना भी MI को भारी पड़ा। जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज बगैर किसी जोड़ीदार के बेबस नजर आ रहे हैं। अगर बुमराह एक छोर से अच्छी गेंदबाजी कर भी देते हैं तो दूसरे छोर से बल्लेबाज आसानी से रन बटोर लेते हैं।
मुंबई को अगर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करनी है तो बड़े खिलाड़ियों को नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। अब तक तो ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ वाली कहावत ही चरितार्थ होती दिखाई पड़ी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.