ZIM VS NED मैच का टॉस थोड़ी देर में: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जिम्बाब्वे का जीतना जरूरी
एडीलेड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। एडिलेड में सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले में जिम्बाब्वे का जीतना जरूरी है। वह अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी। उसने सुपर-12 के ग्रुप-2 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था। टीम ने अब तक कुल 3 मैच खेले है। इसमें 1 जीता और 1 मैच हारा। जबकि एक बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने 3 मुकाबले खेले है। उसे सभी में हार मिली है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच हुए है। इसमें जिम्बाब्वे ने 2 और नीदरलैंड ने 1 मैच जीता। 1 मैच टाई हुआ।
जिम्बाब्वे ने किए हैं उलटफेर
जिम्बाब्वे के कुल 3 पॉइंट हैं। टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका से होना था, ये बारिश में धुल गया। जिम्बाब्वे ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अगले मैच में बांग्लादेश ने उन्हें हरा दिया। टीम के पास सिकंदर रजा जैसे अनुभवी प्लेयर हैं। वो बल्ले और गेंद से किसी भी मैच की तस्वीर बदलने का माद्दा रखते हैं। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजर्बानी ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
नीदरलैंड सेमीफइनल की दौड़ से बाहर
नीदरलैंड अपने 3 मैच हारने के बाद अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि, अब उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। तो वो जिम्बाब्वे के खिलाफ खुलकर खेलेगी। नीदरलैंड के पास यह मैच जीतकर फैंस को हैरान करने का अच्छा चांस है। टीम के पास मैक्स ओ’डाॅड, बास डी लीडे और स्कॉट एडवडर्स जैसे बल्लेबाज है। जो जिम्बाब्वे को परेशान कर सकते है। टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लास्सेन और वान मीकरेन बॉलिंग अटैक में जान डालेंगे।
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड का फुल स्क्वाड
पिच और मौसम
एडिलेड ओवल का विकेट गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बैलेंस्ड ट्रैक माना जाता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट से मदद मिलती है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स भी बैटर्स को परेशान कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक, एडिलेड में बुधवार को 60% बारिश की आशंका है। 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), मिल्टन शुम्बा, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जोंगवे।
नीदरलैंड: मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.