WTC फाइनल से पहले कोहली बोले: ऑस्ट्रेलिया अब टीम इंडिया को हल्के में नहीं लेता, टेस्ट टीम के रूप में भारत को रेस्पेक्ट मिला
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली की यह फोटो 4 जून की है। जब वह WTC फाइनल के लिए लंदन के ओवल मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे। कोहली की यह फोटो BCCI ने ट्वीट की है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर दो बार हराकर सम्मान हासिल कर लिया है, अब टीम इंडिया को एक टेस्ट टीम के रूप में हमें हल्के में नहीं लिया जा सकता।’
कोहली ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, शुरुआत में प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी थी, माहौल भी काफी तनावपूर्ण हुआ करता था। लेकिन जब से हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है, प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है और अब हमें एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जाता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम उस सम्मान को महसूस कर सकते हैं जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं कि हमें उन्हें उनकी सरजमीं पर लगातार दो बार हराया है और यह बराबरी की लड़ाई होगी।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से द ओवल में WTC फाइनल खेला जाएगा। भारत ने इसी साल मार्च में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरा मोटिवेशन बढ़ जाता है- कोहली
कोहली ने कहा, ‘मैं उस मानसिकता को समझता हूं कि सभी 11 खिलाड़ियों की सोच एक तरह की है और वे प्रत्येक मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए इस टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ मेरा मोटिवेशन बढ़ जाता है जो इतनी अवेर और कॉम्पिटिटिव है कि मुझे अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना पड़ता है।’
मुझे लगता है ओवल चुनौतीपूर्ण होगा
भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि WTC फाइनल का नतीजा ओवल में टीमों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने और अपनाने पर निर्भर करेगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों का द ओवल में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 38 टेस्ट मैचों में से सिर्फ सात जीते हैं, वहीं भारत 14 मैचों में सिर्फ दो में जीत हासिल कर पाया है।
कोहली ने कहा, “मुझे लगता है कि ओवल चुनौतीपूर्ण होगा, हमें सपाट विकेट नहीं मिलेगा और बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘ओवल में बल्लेबाजी के लिए जाते वक्त आप एक खास तरह की कंडिशन की उम्मीद नहीं कर सकते। इसलिए हमें सामंजस्य और तालमेल बैठाना होगा। दोनों टीम के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर यह एक मैच है, जो टीम बेहतर तालमेल बिठाएगी, वही जीतेगी। यही WTC की खूबसूरती है।’
WTC के डेब्यू सीजन के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली। टीम इंडिया फाइनल में दो स्पिनरों के साथ खेलकर गलती की थी, जबकि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.