WTC फाइनल तीसरा दिन: कोहली के पास 18 महीने बाद शतक लगाने का मौका, पोंटिंग का बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी टूटेगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand WTC Final 3rd Day LIVE Score: Rohit Sharma Virat Kohli Kane Williamson | NZ Vs IND Test Championship Final Latest News Photo Update
साउथैम्पटनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन टीम इंडिया 3 विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। कप्तान विराट कोहली 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं। यदि विराट इस अच्छी शुरुआत को शतक में बदलते हैं, तो यह उनकी 18 महीने बाद पहली सेंचुरी होगी। इसके साथ ही बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग के सबसे ज्यादा 41 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाया था। तब से अब तक विराट 39 इंटरनेशनल मैच यानी 17 टी-20, 15 वनडे और 7 टेस्ट खेल चुके हैं।
साउथैम्पटन में खेले जा रहे WTC फाइनल का पहला दिन बारिश से धुल गया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। ओपनर रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28 और चेतेश्वर पुजारा ने 8 रन बनाए। कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन और नील वैगनर ने 1-1 विकेट लिया।
शतक के मामले में वर्ल्ड बेस्ट कैप्टन बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी पर हैं। विराट ने 201 और पोंटिंग ने 324 इंटरनेशनल मैच में 41-41 शतक जड़े हैं। यह इंटरनेशनल मैच तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 के हैं। विराट ने बतौर कप्तान अब तक 62.56 की औसत से 12,387 रन बनाए हैं। जबकि पोंटिंग के नाम 45.54 की एवरेज से 15,440 रन दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक में कोहली तीसरे, पोंटिंग की बराबरी का मौका
यदि ओवरऑल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक की बात करें तो कोहली इसमें तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 436 इंटरनेशनल मैच में 70 शतक जमाए, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज पोंटिंग की 560 मैच में 71 सेंचुरी हैं। सचिन तेंदुलकर 664 मैच में 100 शतक के साथ टॉप पर काबिज हैं।
4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा
WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।
विजेता को इनाम
चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.