WTC की मेस क्रिकेट में शामिल होने का न्योता है: चैंपियनशिप की मेस के हैंडल के चारों ओर लगा चांदी का छल्ला सफलता का प्रतीक है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC World Test Championship Test Mace’ Is Prepared As Australia And India Lock Horns To Win Coveted Trophy
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेस क्रिकेट और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंतर्राष्ट्रीय पहुंच का प्रतीक है।
ओवल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के विजेता को मिलने वाले मेस के बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। यह पूरी तरह हाथ से बनाई गई है और थॉमस लिटे के लंदन स्थित सिल्वर वर्कशॉप में तैयार हुई है। स्टंप की तरह दिखने वाले मेस के लंबे हैंडल के चारों ओर लगे चांदी के छल्ले को सफलता का प्रतीक माना जाता है। लेकिन इस मेस में जो सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वह ऊपर लगी सोने की गेंद है, जो विश्व के मानचित्र के बीचोबीच लगाई गई है। पूरे संसार को बेल्ट से बांधे हुए दिखाया गया है। जिनमें टेस्ट खेलने वाले 12 देशों की पहचान है और दुनिया के दूसरे देशों के शामिल होने के लिए खाली जगह छोड़ी गई है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले यह मेस आईसीसी टेस्ट विजेता न्यूजीलैंड के पास थी। मेस का आधार लकड़ी का है। उसके ऊपर चांदी-सोने की प्लेट लगी है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की मेस के हैंडल के चारों ओर लगा चांदी का छल्ला सफलता का प्रतीक माना जाता है इसे सिल्वरस्मिथ राबर्टसन ने तैयार किया है। इसे ग्लोब की शक्ल देने के लिए 700 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किया गया।
दुनिया में क्रिकेट की पहुंच बताती है
ट्रॉफी बनाने वाली कंपनी थॉमस लिटे के संस्थापक सीईओ केविन बेकर कहते हैं कि यह मेस क्रिकेट और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंतर्राष्ट्रीय पहुंच का प्रतीक है। वे कहते हैं- किसी मैच के यादगार के तौर पर खिलाड़ियों को स्टंप रखते देखा है, विजेता के तौर पर इसे लहराते देखा है। वही देखकर इसके डिजाइन का ख्याल आया। यह कप से बिल्कुल अलग है।
ट्रॉफी सिर्फ जीत का प्रतीक थी, मेस क्रिकेट की है
मेस तैयार करने वाली टीम के प्रमुख ली बुल कहते हैं- ट्रॉफी में दो हैंडल होते हैं, वे चाहे कितने भी जटिल या कारीगरी से बनाए गए हों, वे मेस के आसपास भी नहीं है। मेस का सबसे जटिल हिस्सा दुनिया के नक्शे पर बीचोबीच गेंद दिखाना है। ट्रॉफी सिर्फ जीत का प्रतीक है, लेकिन मेस अपने आप में क्रिकेट की प्रतिनिधि की तरह हो गई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.