VIDEO; रोहित ने सेलिब्रेट किया बाबर का बर्थडे: दुनिया के 16 वर्ल्ड कप कप्तानों ने भी चीयर किया
3 मिनट पहले
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आज 28 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जुटी दुनिया के टॉप 15 टीमों के कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसका वीडियो और फोटो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शनिवार को वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया। इसके बाद बाबर आजम के लिए एक विशेष केक लाया गय जिस पर पिच बनी हुई थी और स्टंप्स भी मौजूद थे।
नीचे बाबर के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज देख सकते हैं…
16 अक्टूबर से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप
दरअसल 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होना है। सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। पहले क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे। जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। वहीं पाकिस्तान आठ टीमों के साथ सीधे सुपर-12 में खेलेगी। पाकिस्तान और भारत की टीम एक ही ग्रुप बी में हैं। इन दोंनो के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाक के अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम भी है। वहीं ग्रुप ए में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है।
आजम के लिए लाए गए केक पर पिच बनी हुई थी और स्टंप्स भी मौजूद थे।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से ताल्लुकात रखते हैं आजम
बाबर आजम पाकिस्तान के पंजाब के प्रांत से ताल्लुकात रखते हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था। वह दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग के टॉप तीन में शामिल हैं। वह वनडे में नंबर वन पर काबिज हैं, जबकि टी-20 और टेस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वह पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल पंजाब से खेलते हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की टीम में शामिल हैं। वह टी-20 में पाकिस्तान के सफल कप्तानों में से हैं। अब उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 34 मैच जीते हैं।
बाबर आजम 28 साल के हो गए। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था।
टेस्ट में 47 की औसत से बनाए हैं रन
बाबर आजम के करियर की बात करे तो उनका करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में अब तक 42 मैचों 47.3 की औसत से 3,122 रन बनाए है। वहीं वनडे करियर की बात करे तो उन्होंने 92 मैचों में 59.79 की औसत से 4,664 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 के 92 मैचों में 43.66 की औसत से 3,231 रन बनाए हैं।
बाबर पाकिस्तान की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं।
विराट के कई रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं बाबर
बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती है। वह विराट कोहली के कई रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ ही उन्हें पीछे भी छोड़ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 हजार रन पूरे किए और इसके साथ ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने 251 पारियों में अपने 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं, जबकि विराट ने इसके लिए 261 पारियां ली थीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.