UK गवर्नमेंट ने चेल्सी की बिक्री को मंजूरी दी: ब्रिटेन ने लाइसेंस जारी किया, एक दिन पहले प्रीमियर लीग बोर्ड ने दी थी मंजूरी
- Hindi News
- Sports
- Britain Issued The License, A Day Before The Premier League Board Approved
लंदन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![UK गवर्नमेंट ने चेल्सी की बिक्री को मंजूरी दी: ब्रिटेन ने लाइसेंस जारी किया, एक दिन पहले प्रीमियर लीग बोर्ड ने दी थी मंजूरी UK गवर्नमेंट ने चेल्सी की बिक्री को मंजूरी दी: ब्रिटेन ने लाइसेंस जारी किया, एक दिन पहले प्रीमियर लीग बोर्ड ने दी थी मंजूरी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/25/image-86_1653474634.png)
इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी बिक गया है। ब्रिटिश गवर्नमेंट ने टॉड बोहेली और क्लियरलेक कंसोर्टियम की बोली को मंजूरी दे दी है। उसने एक लाइसेंस जारी किया। जिसने टॉड बोहेली और क्लियरलेक कंसोर्टियम के क्लब के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूर किया। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। UK गवर्नमेंट के मंत्री नादिन डोरिस ने कहा कि कल देर रात सरकार उस स्थिति में पहुंच गई, जब हम चेल्सी की बिक्री को लाइसेंस प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोमन अब्रामोविच की मंजूरी के बाद हम पूरा प्रयास करेंगे कि चेल्सी क्लब फुटबॉल खेलता रहे। साथ ही, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि क्लब लंबे समय के लिए नए मालिकों के पास ही रहे।
एक दिन पहले मंगलवार को प्रीमियर ली बोर्ड ने 4.25 बिलियन पाउंड (5.33 बिलियन डॉलर),यानी की करीब 3,8477 करोड़ रुपए, में बोहेली के इस चेल्सी का प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अब्रामोविच को बेंचना पड़ा क्लब
रूस के यूक्रेन पर अटैक के बाद रोमन अब्रामोविच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकियों के चलते क्लब की ब्रिकी के लिए राजी हुए थे।
बोहेली की NBA और MLB टीमें में है हिस्सेदारी
टॉड बोहेली की अमेरिका की बास्केटबॉल लीग NBA में दो टीमों में हिस्सेदारी है। इनमें एक पुरुष टीम लॉस एंजेलिस लेकर्स है और दूसरी महिला टीम लॉस एंजेलिस स्पार्क्स। उनकी बेसबॉस लीग MLB में भी एक टीम में हिस्सेदारी है, जिसका नाम लॉस एंजेलिसन डॉजर्स है।
इन ग्रुप्स ने दिखाई थी रुचि
क्लब को खरीदने में कई समूह रुचि दिखा चुके हैं। इसमें ब्रिटिश अरबपति जिम रैटक्लिफ और बोस्टन सेल्टिक्स के सह-मालिक स्टीफन पग्लियुका और ब्रिटिश एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष मार्टिन ब्रॉटन के नेतृत्व वाले समूह और शिकागो शावक के नेतृत्व का एक समूह शामिल है।
क्लब में 1.75 मिलियन और खर्च करेंगे नए मालिक
चेल्सी के नए मालिक क्लब में 1.75 बिलियन पाउंड का अतिरिक्त निवेश करेंगे। यह राशि क्लब को और बेहतर करने के लिए खर्च की जाएगी। इससे क्लब के स्टेडियम स्टैमफोर्ड ब्रिज, क्लब की एकेडमी, महिला टीम, चेल्सी फाउंडेसन चैरिटी को बेहतर किया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.