T-20 महिला विश्व कप में रोहतक की 2 बेटियां: शेफाली को बर्थडे पर पिता ने दिया टिप्स, 8 साल की उम्र में पकड़ा था बल्ला
रोहतक5 मिनट पहले
भारतीय महिला जूनियर क्रिकेट टीम ने अंडर-19 T-20 वूमेन वर्ल्ड कप 2023 जीतकर भारत का नाम रोशन किया। साउथ अफ्रीका में हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस टीम में रोहतक की दो बेटियां शामिल रहीं।
टीम की कैप्टन रोहतक शहर की शेफाली वर्मा और गांव मकड़ौली की बल्लेबाज सोनिया अहम रहीं। रोहतक की दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। वर्ल्ड कप जीतने के बाद परिजन ही नहीं कोच और खिलाड़ी भी झूम उठे।
गांव मकड़ौली की रहने वाली सोनिया।
देखकर खेलने के लिए समझाया था
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा ने कहा कि शनिवार को उसकी अपनी बेटी के साथ जन्मदिन पर बात हुई थी। जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ समझाया था कि देखकर खेलना है और सभी गेंदबाजों को भी बताकर चलना है कि कैसे क्या करना है। बेटी की इस उपलब्धि पर आंखों से आंसू तक छलक गए।
भारतीय महिला जूनियर क्रिकेट टीम द्वारा अंडर-19 T20 वूमेन वर्ल्ड कप जीतने पर मुंह मीठा करके खुशी मनाते हुए शेफाली के पिता, कोच व अन्य
15 साल की उम्र में इंटरनेशनल में एंट्री
पिता संजीव वर्मा ने बताया कि शेफाली ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेली। 19 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने कप्तानी की। वहीं शेफाली का 28 जनवरी को ही जन्मदिन था। पापा से फोन पर मैच को जितने को लेकर बात हुई। पिता ने भी अपनी लाडली को जीत को लेकर आशीर्वाद दिया।
वर्ल्ड कप जीतने पर तिरंगे को चुमते हुए शेफाली के पिता संजीव वर्मा
सोनिया ने 13 साल की उम्र में थामा था बल्ला
सोनिया की मां सरोज ने बताया कि उनकी बेटी ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सोनिया शुरुआत से क्रिकेट खेलना पसंद करती थी। इसलिए परिवार ने भी उन्हें क्रिकेट ही खिलाया और आज देश को वर्ल्ड कप दिलाने में सफल रही। बेटी का वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
सीनियर महिला वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद जताई
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा, मां और सोनिया की मां सरोज और कोच एवं संचालक अनीश शर्मा ने टीम को बधाई दी। साथ ही फरवरी में होने वाली सीनियर महिला वर्ल्ड कप भी जीतकर लाने की उम्मीद जताई। इंडिया की जीत के बाद काफी खुशी का माहौल है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.