SRH vs KKR फैंटेसी इलेवन: नीतीश राणा शानदार फॉर्म में, रिंकू-मयंक दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स
हैदराबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के आखिर में है, ऐसे में दोनों ही टीमें यहां से जीत के लिए जी जान लगाते नजर आएंगी।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए हेनरिक क्लासेन और रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया जा सकता है।
- क्लासेन ने 5 मैचों में 100 रन बनाए हैं। अब बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- गुरबाज 6 मैचों में 145 की स्टाइक रेट से 183 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में नीतीश राणा, रिंकू सिंह और मयंक अग्रवाल को ले सकते हैं।
- राणा मैच पलटने में माहिर हैं। सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाते हैं। 9 मैचों में 233 रन बना चुके हैं।
- रिंकू 9 मैचों में 54 की औसत से 270 रन बना चुके हैं। वह 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
- मयंक 8 मैचों में 110 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वह कभी भी बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर ऐडन मार्करम, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को लिया जा सकता है।
- मार्करम बड़े प्लेयर हैं। 7 मैचों में अब तक 132 रन बनाए हैं, लेकिन हैदराबाद की पिच पर कमाल कर सकते हैं।
- रसेल आक्रामक बल्लेबाज हैं। 9 मैचों में 142 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी अपने खाते में डाल चुके हैं।
- नरेन 9 मैचों में 8.81 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट ले चुके हैं, लेकिन किसी भी मैच में 3-4 विकेट ले कर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं।
बॉलर
बॉलर्स में सुयश शर्मा, वरूण चक्रवर्ती और उमरान मलिक को चुन सकते हैं।
- सुयश 7 मैचों में 8.29 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट ले चुके हैं।
- वरुण अपनी मिस्ट्री स्पिन से हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं। अब तक 9 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।
- उमरान 7 मैचों में 10.35 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट ले चुके हैं।
किसे कप्तान चुनें?
नीतीश राणा कप्तान बना सकते हैं। वह फॉर्म में हैं। भारत में लगभग सभी पिचों पर खूब रन बनाते हैं। एडेन मार्करम को उप कप्तान चुन सकते हैं।
नोट: यह टीम रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर बनाई गई है, मैच में यह सही भी हो सकती है और गलत भी। फैंटेसी गेम में पैसे लगाने से पहले गेम से जुड़े रिस्कों का ध्यान रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.