SMS स्टेडियम में 8 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच: जयपुर में 17 नवंबर को भारत का न्यूजीलैंड से होगा T -20 मुकाबला, कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया को जयपुर में मिलेगा नया कप्तान
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- India’s T 20 Match Will Be Held In Jaipur On November 17, Team India Will Get A New Captain In Jaipur After Kohli Leaves The Captaincy Of T20
जयपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सवाई मानसिंह स्टेडियम
राजस्थान के खेल प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार टी-20 मैच का आयोजन होगा। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। इस मैच से पहले ही भारतीय टी-20 टीम को नया कप्तान भी मिलेगा। क्योंकि वर्तमान कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम जयपुर में भारतीय टीम से मुकाबला करेगी। न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान न्यूजीलैंड टी-20 के साथ दो टेस्ट भी भारत से खेलेगा। इसमें पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। जबकि अगले साल फरवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। वेस्टइंडीज के साथ भारत तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा। वेस्टइंडीज का भारत से दूसरा वनडे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना प्रस्तावित है।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार डोमेस्टिक मैच का आयोजन हो रहा था। ऐसे में ग्राउंड और पिच पूरी तरह से तैयार है। वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का फैसला फिलहाल बीसीसीआई के स्तर पर होगा। इसके बाद राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही टिकट रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया की ललित मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए को सस्पेंड कर दिया था। करीब 6 साल तक आरसीए सस्पेंड रही थी, इसलिए उसे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और कुल 11 वनडे मैचों की मेजबानी जयपुर कर चुका है।
2013 में हुआ था आखिरी मैच
जयपुर को 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में IPL मैच भी हो चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.