RCB की खराब गेंदबाजी से जीते KINGS: चंडीगढ़ में क्रिकेट कोच संजीव पठानिया बोले- बैटिंग पिच पर सटीक बॉलिंग की जरूरत थी, नहीं कर पाए
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- PBKS Won Due To Poor Bowling Of RCB, According To Coach Sanjeev Pathania, Accurate Bowling Was Needed On The Batting Pitch
चंडीगढ़34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मैच में किंग्स इलेवन की जीत हुई है। वहीं इस मैच पर चंडीगढ़ प्रशासन के क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने विश्लेषण किया है। वह चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोचिंग देते हैं। यहीं से राज अंगद बावा और अन्य कई युवा क्रिकेटर्स कोचिंग लेते हैं। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह मैच खेला गया था।
कोच संजीव पठानिया के मुताबिक, पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर साबित हुई। दोनों टीमों के बल्ले से बढ़िया स्कोर बने। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 20 ओवर्स में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था, लेकिन पंजाब किंग्स इलेवन टीम के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।
कोच पठानिया के मुताबिक, यह एक बैटिंग पिच थी, इसलिए गेंदबाजों के पास करने के लिए कुछ खास नहीं था। हालांकि उन्हें ऐसी पिच पर सटीक गेंदबाजी पर फोकस रखना चाहिए था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इतना विशाल स्कोर हासिल कर पाई। पंजाब की टीम ने इतने विशाल लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की।
इसका कारण रॉयल चैलेंजर्स टीम की खराब गेंदबाजी बड़ा कारण रही। टीम ने 20 से 25 रन एक्स्ट्रा ही दे दिए। सटीक लाइन और लेंथ गेंदबाजी से गायब थी। अगर दोनों टीमें सधी हुई गेंदबाजी करती तो रनों को रोका जा सकता था और विकेट भी ज्यादा चटकाए जा सकते थे। पंजाब की टीम ने मात्र 19 ओवर्स में ही 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
कोच पठानिया के मुताबिक, पंजाब टीम के कई बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे थे। इसका फायदा रनों का पीछा करने के दौरान पंजाब की टीम को मिला। ओडियन स्मिथ की 8 गेंदों में 25 रनों की शानदार पारी इसका उदाहरण है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.