RBL के अंतरिम CEO को एक्सटेंशन: राजीव आहूजा का कार्यकाल 3 महीने बढ़ा, विश्ववीर के अचानक जाने के बाद मिली थी नियुक्ति
- Hindi News
- Business
- RBI Extends Rajeev Ahuja’s Term | RBL Bank MD & CEO | Three More Months Extension
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBL बैंक के अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO राजीव आहूजा के कार्यकाल को 25 मार्च 2022 से तीन और महीने या रेगुलर MD और CEO के आने तक के लिए बढ़ा दिया है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी।
आहूजा को 25 दिसंबर को बैंक के पूर्व चीफ विश्ववीर आहूजा के अचानक बाहर निकलने के बाद बैंक के अंतरिम MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, RBI ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल को 2 साल के लिए RBL बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया था।
एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंक के अंतरिम MD और CEO के रूप में नियुक्ति के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राजीव आहूजा ने बैंक एसेट की क्वालिटी और लिक्विडिटी की स्थिति के बारे में आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि बैंक के पास 15,000 करोड़ रुपए का कैश सरप्लस है।
उन्होंने ये भी कहा था कि एसेट क्वालिटी में तिमाही दर तिमाही सुधार हुआ है और अब ये स्टेबल दिख रही है। उन्होंने कहा कि बैंक लोन बुक को रिबैलेंसिंग करने और अनसिक्योर्ड लोन बुक को कट करने की प्रोसेस में है।
बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन स्टेबल
बैंक की फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में अफवाहें भी फैलीं थी। इसके तुरंत बाद RBI ने 27 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा कि जमाकर्ताओं और अन्य स्टेकहोल्डर्स को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन स्टेबल बनी हुई है।
दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान RBL बैंक का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 156 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि, कुल जमा राशि 3% गिरकर 73,639 करोड़ रुपए हो गई। इसके अलावा, 31 दिसंबर तक, RBL बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेश्यो पिछली तिमाही के 5.40% के मुकाबले 4.84% रहा था, जबकि नेट NPA रेश्यो 2.14% से बढ़कर 1.85% हो गया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.