- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 world cup
- Pakistan Vs Australia 2nd Semi Final, T20 World Cup Australia Won The Match The Match Turned In The Last Two Overs And The Pakistani Players Looked Disappointed, There Are Also Photos Of Pakistani Fans
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से गुरुवार को बाहर हो गई। उसे दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित पाकिस्तानी खिलाड़ी और फैन्स इस हार से बेहद निराश नजर आए।
न्यूजीलैंड के हार के बाद सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने टीम के कप्तान बाबर आजम और शादाब को सांत्वना दी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का सेमीफाइनल भी बिल्कुल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच जैसा हुआ, जहां आखिरी ओवर्स में पूरी बाजी पलट गई। यहां पर ऑस्ट्रेलिया को 24 बॉल में 50 रनों की जरूरत थी। मैच पाकिस्तान की गोद में जाता हुआ दिख रहा था लेकिन सब कुछ बदल गया
17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13 रन बनाए। एम. स्टोइनिस ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं 18वें ओवर में भी ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बनाए और इस ओवर में भी एक छक्का, एक चौका आया। इस मैच में हसन अली महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन खर्च किए।
टी-20 वर्ल्ड कप के इस सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने 176 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। UAE में पाकिस्तान के सामने इतने बड़े प्रेशर वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 67 और फखर जमां ने 55 रनों की पारी खेली।
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 49 रनों की पारी खेली, लेकिन आखिर में कमाल मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने कर दिया। मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदों में 40 रन और वेड ने 17 गेंदों में 41 रन की आतिशी पारी खेली। जब ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर कब्जा जमा लिया तो फील्डिंग कर रहे शाहीन अफरीदी उदास हो गए।
ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने के साथ ही दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे। जीत के बाद स्टोइनिस और मैथ्यूवेड।
टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में इस बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची हैं। इस बार क्रिकेट वर्ल्ड को एक नया टी-20 चैम्पियन मिलने जा रहा है। दोनों ही टीमें अभी तक किसी भी टी-20 वर्ल्डकप को नहीं जीत पाई हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का खुद का एक पुराना इतिहास है, ऐसे में इस लड़ाई पर हर किसी की नज़र होगी। वहीं पाकिस्तानी फैन्स को उम्मीद थी कि पाकिस्तान को जीत मिलेगी। पर ऐसा नहीं हुआ।
पाकिस्तान को सुपर-12 के खेले गए सभी लीग मैच में जीत मिली थी। पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने जीत की अभियान की शुरुआत भारत को हरा कर की। पहली बार किसी वर्ल्डकप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे स्कोर के बाद भी मैच फिसलने से पाकिस्तानी फैन्स में उदासी छा गई।
बेशक पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। पर इस मैच में 33 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे किए। बाबर ने यह उपलब्धि अपनी 62वीं पारी में हासिल की और इसी के साथ वह T-20I में सबसे 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली (68) पारियों के नाम पर दर्ज था। साथ ही बाबर आजम एक टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.