MI vs RR फैंटेसी-11 गाइड: ईशान किशन के रन रोकने उतरेंगे ट्रेंट बोल्ट, संजू सैमसन के आगे बूम – बूम बुमराह का चैलेंज
मुंबई14 मिनट पहले
IPL के 15वें सीजन की शुरुआत लाजवाब रही है। इस लीग का नौवां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा । मुकाबले में बतौर कप्तान रोहित शर्मा के सामने संजू सैमसन होंगे।
एक तरफ RR की टीम है जो SRH को 61 रनों के बड़े अंतर से परास्त कर इस मुकाबले में उतरेगी तो वहीं, दूसरी ओर MI है जो DC के हाथों 4 विकेट से मैच गंवा कर आ रही है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ईशान किशन, संजू सैमसन और जोस बटलर को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता है। सीजन के पहले ही मैच में 169 की स्ट्राइक रेट से ईशान ने नाबाद 81 रन बनाए थे। उनकी इस इनिंग में 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पारी को देखकर महसूस हुआ कि अब ईशान ने टीम में अपनी जिम्मेदारी समझ ली है। आज के मुकाबले में भी इस पॉकेट साइज डायनामाइट से बड़े धमाके की उम्मीद है।
संजू सैमसन भारत के सबसे टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। सीजन के अपने पहले मैच में 204 की स्ट्राइक रेट से संजू ने 55 रन जड़े थे। इस पारी में चौके 3 थे लेकिन छक्के 5 थे। एफर्टलेस सिक्स जड़ने की यही खूबी संजू को बाकी पलेयर्स से अलग करती है। उनको टीम में लेने से फैंटेसी पॉइंट्स की उम्मीद बढ़ जाती है। जोस बटलर ने भी ओपनिंग मैच में 3 चौके और 3 छक्के जड़कर अपनी शानदार फॉर्म का संकेत दे दिया है। आज अगर बटलर लंबा खेल गए तो मुंबई की शामत आनी निश्चित हे।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, शिमरॉन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं। IPL के 115 मुकाबलों में लगभग 136 की स्ट्राइक रेट से 2,341 रन बना चुके सूर्या चोट के बाद वापसी करते हुए टीम को मुकाबले जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की भरसक कोशिश करेंगे। हेटमायर ने पहले मैच में 2 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 32 रन बनाए थे। इस कैरेबियाई खिलाड़ी से आज एक और आतिशी पारी की उम्मीद है।
राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। वह मौजूदा इंडियन कैप्टन के सामने परफॉर्म कर अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/02/mi-vs-rr-2_1648845065.jpg)
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और जिमी नीशम पर दांव लगाया जा सकता है। 149 की स्ट्राइक रेट से IPL करियर में 3,271 रन बना चुके पोलार्ड की भुजाओं की ताकत आज के मुकाबले में देखने मिल सकती है। उनके बल्ले के चलने का मतलब है कि मैच का पलड़ा तेजी से MI की ओर झुकेगा।
जिमी नीशम को मध्यम गति की गेंदबाजी और अच्छे फिनिशर के तौर पर जाना जाता है। न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में कारगर साबित होने वाले नीशम को 1.50 करोड़ की बेस प्राइस पर राजस्थान ने अपने साथ जोड़ा है। आज के मैच में वह अपनी अहमियत बताने का पूरा प्रयास करते दिखेंगे।
बॉलर्स
युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को बतौर गेंदबाज फैंटेसी टीम में शामिल करना लाभकारी हो सकता है। युजवेंद्र चहल को फिलहाल टी-20 के बेस्ट स्पिनर्स में गिना जाता है। राजस्थान के लिए खेले गए सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। आज के मैच में भी वह बहुत पॉइंट्स दिला सकते हैं।
IPL के 63 मुकाबलों में 78 विकेट ले चुके ट्रेंट बोल्ट को तेज गति के साथ बॉल स्विंग कराने के लिए जाना जाता है। पिछले सीजन तक MI का हिस्सा रहे बोल्ट को ना तो मुंबई ने रीटेन किया और ना ही दोबारा खरीदने की कोशिश की। इस बेरुखी के बदले बोल्ट आज अपनी पुरानी टीम पर बिजलियां गिराने में कोई कोर – कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। बूम – बूम बुमराह के लिए नए सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन वह बेहद खास खिलाड़ी हैं। आज के मैच में अपनी गति और स्विंग से वह राजस्थान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं।
ईशान किशन को फैंटेसी टीम टीम का कप्तान और ट्रेंट बोल्ट को उप- कप्तान चुन सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.