Mi 11 लाइट लॉन्च: फोन के दमदार प्रोसेसर से इंटरनेट स्पीड होगी बूस्ट, कैमरा भी कई एडवांस फीचर से लैस; पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और पतला भी
- Hindi News
- Tech auto
- The Phone Will Get A Strong Processor, The Quality Of The Camera Will Increase With Internet Speed, As Well As It Will Be Much Lighter Than The Previous Version Mi 11.
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाओमी Mi 11 लाइट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Mi 11 सीरीज की नई फ्लैगशिप होगी। शाओमी Mi 11 लाइट दूसरे मोबाइल की तुलना में स्लिम और हल्का वर्जन है। शाओमी इंडिया फोन को तीन कलर ऑप्शन में बेच रही है। इसमें टसकैनी कोरल, जज ब्लू, विनायल ब्लैक शामिल हैं।
शाओमी Mi 11 लाइट की कीमत
शाओमी Mi 11 लाइट के 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 20,499 है। वहीं 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट की कीमत 22,499 है। HDFC बैंक से पेमेंट करने पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिलता है। फोन शाओमी के ऑफिशियल स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट अमेजन पर खरीद सकते हैं। फोन के प्री ऑर्डर 25 जून से शुरू हो रहे हैं। जबकि 28 जून से ओपन सेल शुरू हो जाएगी।
स्पेशिफिकेशंन्स
- शाओमी Mi 11 लाइट की बहुत ही स्लिम बॉडी है। साथ ही फोन बहुत हल्का भी है। यह फोन 6.8 mm मोटा है। वहीं इसका वजन 157 ग्राम है। फोन के वजन को कम करने के लिए मैग्निशियम धातु इस्तेमाल किया गया है।
- फोन 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलता है। जिसमें HDR सपोर्ट करता है। साथ डिस्प्ले में 90GHz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जबकि सैम्पलिंग रेट 240Hz होती है।
- फोन में पावरफुल प्रोसेसर क्वालाकॉम स्नैपड्रैगन 732 का चिपसेट मिलता है। इसमें 4G कनेक्टविटी मिलती है।
- शाओमी Mi 11 लाइट के 780G चिपसेट वैरियंट 5G कनेक्टविटी के साथ मिलता है कंपनी का कहना है कि इसको 5G डिमांड के अनुसार भारत में लॉन्च किया जाएगा।
- फोन में तीन कैमरा सेटअप मिलते हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP है, दूर की फोटो कैप्चर करने के लिए टेलीफोटो लेंस 5MP का है। 8MP का माइक्रोशूटर है। साथ ही 16 MP के सेल्फी कैमरा मिलता है।
- फोन की बैटरी 4,250 mAh की है। जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड चार्जर मिलता है।
- कनेक्टविटी के लिए USB-C टाइप पोर्ट मिलता है। 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.