LSG Vs CSK फैंटेसी-11: डेवोन काॅनवे टॉप फॉर्म में, मार्कस स्टोइनिस दिला सकते है पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए लखनऊ के निकोलस पूरन को लिया जाना चाहिए। पूरन ने 9 मैच में 229 रन बनाए है। बड़ी पारी खेलने में सक्षम है।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और काइल मायर्स को चुना जा सकता है।
- डेवोन कॉनवे इस समय टॉप फॉर्म में है। अब तक खेले 9 मैच में 414 रन बना चुके है। डेवोन कॉनवे के नाम इस सीजन 5 हाफ सेंचुरी है।
- ऋतुराज गायकवाड़ विस्फोटक बल्लेबाज है। ऋतुराज गायकवाड़ एक शानदार ओपनर है। गायकवाड़ ने इस सीजन 9 मैच में 354 रन बनाए है।
- काइल मेयर्स लखनऊ के टॉप स्कोरर है। बड़े शॉट खेलने में विश्वास रखते है। 9 मैच में 297 रन बना चुके है।
ऑलराउंडर
टीम में ऑलराउंडर के रूप में मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोईन अली को खेला सकते है।
- मोईन अली अनुभवी है। अच्छा खेलते है। 8 मैच में 107 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट भी ले चुके है।
- लखनऊ की पिच धीमी रहेगी, स्टोइनिस स्पीड में वेरिएशन करने में माहिर है। इसका फायदा होगा। साथ ही ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आते है। स्टोइनिस ने इस सीजन बल्ले से 9 मैच में 229 रन निकाले। वहीं, 5 विकेट भी लिए।
- क्रुणाल पंड्या शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज है। वे कमाल कर सकते है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने लगे है। 9 मैच में 122 रन 6 विकेट भी लिए है।
- रवींद्र जडेजा बॉल से ज्यादा प्रभावी रहे है। 9 मैच में 13 विकेट झटके है।
बॉलर
बॉलर के तौर पर रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और नवीन उल हक को ले सकते है।
- तुषार देशपांडे 9 मैच में 17 विकेट लिए है। इस सीजन शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड है।
- बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और 2020 से IPL खेल रहे हैं। लगातार 3 सीजन में उन्होंने 12 से ज्यादा विकेट लिए है। इस सीजन में 12 का आकड़ा छू चुके है। करिश्मा कर सकते है।
- नवीन उल हक शानदार गेंदबाजी कर रहे है। 4 मैच में 7 विकेट ले चुके है।
किसे कप्तान बनाए
डेवोन कॉनवे को कप्तान बना सकते है। शानदार प्रदर्शन कर रहे है। स्टोइनिस को उपकप्तान चुन सकते है।
नोट : सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.