KKR के कोच की क्लास: मैच से एक रात पहले KKR के कोच मैकुलम ने स्नूकर के जरिये टीम को दिया था जीत का मंत्र; कहा- गलती न करें, मौके को भुनाएं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 KKR Vs MI KKR Coach Brendon Mc Cullum’gave The Victory Mantra To The Team Through Snooker; KKR Beat MI 7 Wicket
7 मिनट पहले
IPL 2021 फेज-2 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 29 गेंद शेष रहते सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच से एक रात पहले KKR के कोच मैकुलम ने स्नूकर बोर्ड पर खिलाड़ियों को 6 मिनट का गुरुमंत्र दिया था। उन्होंने स्नूकर के खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को जीत की राह बताई। वहीं खिलाड़ियों ने इस खेल का भी लुत्फ उठाया।
स्ट्रैटजी काफी महत्वपूर्ण
मैच में स्ट्रैटजी का काफी महत्व होता है। जैसे बिलियर्ड में हर मूवमेंट काफी महत्वपूर्ण होता है और सोची-समझी रणनीति के तहत मूवमेंट किया जाता है, वैसे ही क्रिकेट में स्ट्रैटजी का महत्व होता है और जीतने के लिए फील्ड पर स्ट्रैटजी के साथ खेलना काफी अहम होता है।
फील्ड पर गलती न करें
फील्ड पर गलती न करें, एक गलती मैच को पलट सकती है। जिस तरह से बिलियर्ड में खिलाड़ी की कोशिश होती है कि वह गलती न करे, कोई ऐसा मौका न दे कि विपक्षी खिलाड़ी को फायदा पहुंचे। उसी तरह क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की एक गलती मैच को पलट सकती है, इसलिए कोशिश करना है कि फील्ड पर गलती न करें।
मौके को भुनाएं
जिस तरह से बिलियर्ड में अगर खिलाड़ी को मौका मिलता है, तो वह उसे भुनाने की कोशिश करता है। ऐसे ही खिलाड़ियों को मैदान पर कोशिश करना है कि मिले मौके को भुनाएं, उसे छोड़ें नहीं।
प्रेशर के समय चौकन्ना हो जाएं
बिलियर्ड में खिलाड़ी पर जब दबाव बनता है, तो वह चौकन्ना हो जाता है और हर दांव सोच-समझकर चलता है। ऐसे ही क्रिकेट में मैच के दौरान उतार-चढ़ाव बना रहता है, मैच कभी आपके पक्ष में होता है, कभी दूसरे के पक्ष में चला जाता है। ऐसे में धैर्य रखना जरूरी है और आपको हर कदम सोच-समझकर उठाना होता है।
राहुल और वेंकटेश के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप
KKR की जीत में राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दूसरे विकेट के लिए अय्यर और त्रिपाठी के बीच 52 गेंदों पर 88 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। राहुल त्रिपाठी ने केवल 42 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में राहुल ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। IPL में त्रिपाठी का यह 7वां अर्धशतक रहा। वहीं अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और तीन लंबे छक्के लगाए। अय्यर ने सिर्फ 25 बॉल पर अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा कर लिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.