IPL मैचों की टाइमिंग में अगले सीजन से होगा बदलाव: BCCI 2023 से दोपहर के मैच शाम 4 बजे और रात के मैच 8 बजे से कराएगा
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 15वें सीजन में लीग के कुछ ही मैच बचे हुए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 से IPLके समय में बदलाव करने का फैसला किया है। अगले साल से रात के मैच 8 बजे से और शाम के मैच 4 बजे से खेले जाएंगे। वर्तमान में दोपहर का मुकाबला 3:30 बजे से और शाम का मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने IPL ब्रॉडकास्ट के लिए होड़ में शामिल सभी कंपनियों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि अगले सीजन से IPL के दोनों मैचों की टाइमिंग आधा घंटा बढ़ाई गई है। दोहपर का मैच 3:30 बजे के बजाय शाम 4 बजे से शुरू होगा। रात के मुकाबले 7:30 बजे के बजाय रात 8 बजे से होंगे। अभी दोपहर के मुकाबले का टॉस 3 बजे होता है, जबकि रात के मैच के लिए टॉस 7 बजे होता है। अगले साल से दोपहर के मैच के लिए टॉस 3:30 बजे होगा और शाम के मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।
2023-2027 के लिए मीडिया राइट्स का नीलामी जून में
BCCI 2023-2027 के लिए नए सिरे से मीडिया राइट्स की नीलामी कर रहा है। यह नीलामी 12 और 13 जून को होना है। मीडिया राइट्स के लिए 7 कंपनियों के बीच होड़ है। बोर्ड को इस नीलामी से 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 54 हजार करोड़ रुपए) की कमाई की उम्मीद है।
IPL के शुरुआती 10 साल में मैच शाम 4 और रात 8 बजे से
IPL के शुरुआती 10 साल में दोपहर के मैच बजे और रात के मैच 8 बजे से होते थे। बाद में 11वें सीजन से ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स के अनुरोध पर मैच के समय में बदलाव कर दिया गया और रात के मैच 8 बजे के बजाय शाम 7:30 बजे से और दोपहर के मैच शाम 4 बजे से बजाय 3:30 बजे से शुरू होने लगे हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने 2018 से 2022 के मीडिया राइट्स के लिए बोर्ड को 16,347 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.