IPL में पंजाब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड: लगातार 7 सीजन से प्ले-ऑफ में नहीं पहुंची प्रीति जिंटा की टीम, दिल्ली 6 बार नहीं पहुंच पाई थी
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![IPL में पंजाब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड: लगातार 7 सीजन से प्ले-ऑफ में नहीं पहुंची प्रीति जिंटा की टीम, दिल्ली 6 बार नहीं पहुंच पाई थी IPL में पंजाब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड: लगातार 7 सीजन से प्ले-ऑफ में नहीं पहुंची प्रीति जिंटा की टीम, दिल्ली 6 बार नहीं पहुंच पाई थी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/09/pbks_1633774836.jpg)
केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स IPL 2021 में छठे स्थान पर रही। वो एक बार फिर इस सीजन प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाई है। इसी के साथ प्रीति जिंटा की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। पंजाब किंग्स जो पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी जाती थी वो लगातार 7वें सीजन IPL के प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाई है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड दिल्ली के नाम था। दिल्ली लगातार 6 सीजन IPL के प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। IPL 2021 में पंजाब ने 14 मैच खेलें और उन्हें सिर्फ 6 मैच में जीत मिल पाई।
2014 में रही थी पंजाब उपविजेता
पंजाब आखिरी बार 2014 में प्ले-ऑफ में पहुंच पाई थी। इस सीजन टीम ने फाइनल भी खेला था। लेकिन इसके बाद टीम पिछले 7 सीजन कुछ खास नहीं कर पाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2008 में आखिरी 4 टीमों में खत्म करने के 5 साल बाद 2014 में प्ले-ऑफ तक का सफर पूरा किया था।
पंजाब से पहले दिल्ली के नाम था ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पंजाब से पहले दिल्ली 2013 से 2018 तक किसी भी IPL सीजन के प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन 2019 और 2020 के सीजन में टीम ने धमाकेदार वापसी की और वो लगातार तीन सीजन से प्ले-ऑफ में पहुंच रहे हैं। इस सीजन तो टीम ने लीग स्टेज में नंबर एक पर खत्म किया है।
दिल्ली, पंजाब और बेंगलुरु अब तक नहीं बन पाई है विजेता
दिल्ली, पंजाब और बेंगलुरु IPL में ऐसी तीन टीम है जो अब तक क्रिकेट के इस महासंग्राम में विजेता नहीं बन पाई है। लेकिन इसबार दिल्ली और बेंगलुरु दोनों ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। अब देखना है कि इस बार IPL को नया चैंपियन मिलता है या एक बार फिर चेन्नई और कोलकाता में कोई टीम विजेता बनती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.