IPL में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन: इंटरनेशनल क्रिकेट और व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर; लिटन दास 10 अप्रैल से जुड़ेंगे
कोलकाता3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाकिब ने 2021 में आखिरी IPL सीजन खेला था।
इस साल IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। अब टीम के स्टार ऑलराउंडर भी IPL में टीम के साथ नहीं होंगे। स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
शाकिब के मुताबिक, उन्हें अभी बांग्लादेश की ओर से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं लेंगे।
दूसरी ओर KKR और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी लिटन दास भी आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद ही KKR के कैंप को जॉइन करेंगे।
1.5 करोड़ रुपए में बिके थे शाकिब
IPL 2023 की नीलामी में KKR ने शाकिब अल हसन को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइज और शाकिब के बीच सीजन के पहले से ही अटकले चल रही थी। BCB यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब और लिटन दस को रिलीज करने से इंकार कर दिया है। ताकि, दोनों मीरपुर टेस्ट का हिस्सा बन सके।
हालांकि शुरुआत में फ्रेंचाइज को लगा की शाकिब और दास टेस्ट मैच स्किप कर KKR हिस्सा बन सकते है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
लिटन दास 1 मई तक ही होंगे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 9 मई से 3 वनडे की सीरीज होनी है। इस कारण लिटन दास 1 मई तक ही टीम के साथ जुड़ सकते है।
लिटन दस को KKR ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था। लिटन ने KKR मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है कि वह लीग के लिए खेलेंगे। वे 10 अप्रैल को कोलकाता पहुंच जाएंगे। KKR 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB से भिड़ेगी।
यह प्लेयर्स ले सकते है शाकिब की जगह
शाकिब की जगह कोलकाता टीम में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल या ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ले सकते है। तीनों शानदार इंटरनेशनल ऑलराउंडर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.