IPL में आज पहला मैच चेन्नई Vs कोलकाता: जीत की हैट्रिक जमाने उतरेगी मोर्गन की टीम, चेन्नई की नजरें फिर से नंबर-1 बनने पर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- CSK Vs KKR IPL 2021 LIVE Score Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders Today Match Latest News Update
अबुधाबी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![IPL में आज पहला मैच चेन्नई Vs कोलकाता: जीत की हैट्रिक जमाने उतरेगी मोर्गन की टीम, चेन्नई की नजरें फिर से नंबर-1 बनने पर IPL में आज पहला मैच चेन्नई Vs कोलकाता: जीत की हैट्रिक जमाने उतरेगी मोर्गन की टीम, चेन्नई की नजरें फिर से नंबर-1 बनने पर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/25/eod-gfx-for-csk-vs-kkr_1632581976.jpg)
IPL फेज-2 में रविवार को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होगा। दोनों टीमों ने फेज-2 में लगातार दो मुकाबले जीते हैं। यानी इस मुकाबले में एक टीम की जीत की हैट्रिक बनना तय है। अगर बाजी चेन्नई के हाथ लगती है तो वह पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 बन जाएगी। कोलकाता की टीम जीत हासिल करने पर 10 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बराबरी कर लेगी। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच भिड़ंत में से चार में जीत हासिल की है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/25/eod-gfx-for-csk-vs-kkr2_1632582069.jpg)
वेंकटेश अय्यर पर फिर होंगी नजरें
कोलकाता की टीम के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को सात में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली थी, लेकिन UAE में IPL के पहुंचते ही कोलकाता जोरदार फॉर्म में आ गई और लगातार दो मुकाबलों में बेंगलुरु और मुंबई को हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की दावेदार बन गई है। इन दोनों मैचों में कोलकाता के युवा ओपनर वेंकटेश अय्यर ने काफी प्रभावित किया है। जिस निडर स्टाइल में वे बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए चेन्नई के गेंदबाजों को सावधान रहने की जरूरत होगी। वेंकटेश ने दो मैचों में 164.91 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/26/eod-gfx-for-csk-vs-kkr2_1632621914.jpg)
वेंकटेश के अलावा शुभमन गिल ने बेंगलुरु के खिलाफ और राहुल त्रिपाठी ने मुंबई के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी की थी। अगर ये तीनों युवा बल्लेबाज फिर से छाप छोड़ने में सफल रहे तो कोलकाता की टीम जीत की हैट्रिक बना सकती है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/25/eod-gfx-for-csk-vs-kkr5_1632582090.jpg)
चेन्नई लय कायम रखने के इरादे से उतरेगी
चेन्नई की टीम अभी किसी भी डिपार्टमेंट में कमजोर नजर नहीं आ रही है। इस सीजन में टीम ने जैसा प्रदर्शन भारतीय मैदानों पर किया था वैसा ही UAE में भी कर रही है। इस मैच में जीत से चेन्नई के 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/25/eod-gfx-for-csk-vs-kkr6_1632582100.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/25/eod-gfx-for-csk-vs-kkr7_1632582112.jpg)
चेन्नई को आंद्रे रसेल से खतरा
वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल IPL के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्हें चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद भी है। रसेल ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 46.7 की औसत से रन बनाए हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने पिछली 6 पारियों में से 4 में अर्धशतक जमाया है। भारत में हुए फेज-1 में उन्होने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी। चेन्नई के ज्यादातर गेंदबाजों के सामने रसेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 214, रवींद्र जडेजा के खिलाफ 186 और शार्दूल ठाकुर के खिलाफ 327 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/26/eod-gfx-for-csk-vs-kkr_1632621936.jpg)
IPL में 4 हजार रन के करीब कार्तिक
कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक इस मैच में अपने IPL करियर के 4 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 54 रनों की जरूरत है। कार्तिक से पहले 10 बल्लेबाजों ने IPL में 4 हजार रन बनाए हैं। विराट कोहली 6134 रनों के साथ सबसे आगे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.