IPL फेज-2 दिल्ली Vs चेन्नई फैंटेसी 11 गाइड: धोनी के पास ऋतुराज-फाफ, पंत को अय्यर-आवेश दिलाते हैं मजबूती; जडेजा होंगे की-प्लेयर
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 फेज-2 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यानी एक तरफ होंगे गुरु एमएस धोनी और दूसरी तरफ उनके चेले ऋषभ पंत। ये दोनों टीमें पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ऐसे में ये मुकाबला मौजूदा टूर्नामेंट की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाने वाला है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस भिड़ंत में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
विकेटकीपर
इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल कर सकते हैं। पंत ने बतौर कप्तान तो जलवा बिखेरा ही है, साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी दिल्ली के लिए बढ़िया काम किया है। इस सीजन की 12 पारियों में उन्होंने 337 रन बनाए हैं। CSK के खिलाफ भी ऋषभ के बल्ले से सात पारियों में 237 रन देखने को मिले हैं।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस का चुना जा सकता है। अय्यर अभी तक चार पारियों में 62 की लाजवाब औसत के साथ 124 रन बना चुके हैं। MI के खिलाफ भी उन्होंने 33 रनों की पारी खेल दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। शॉ ने भी दिल्ली कैपिटल्स को पावरप्ले में लगातार शानदार शुरुआत दिलाई है। 11 मैचों में वे भी 335 रन बना चुके हैं।
गायकवाड़ और फाफ की बात करें तो यह जोड़ी इस सीजन की 12 पारियों में छह बार 50+ की पार्टनरशिप निभा चुकी है। ऋतुराज और डु प्लेसिस लगातार आग उगल रहे हैं। पिछले मैच में शतक के बाद ऋतुराज 508 रन बना चुके हैं, जबकि फाफ से बल्ले से भी 460 रन देखने को मिले हैं।
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर 3 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सकता है। इनमें ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं। ब्रावो बेहतरीन लय में हैं और टूर्नामेंट में भी 7 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। मौका मिलने पर वे बल्ले से भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। जडेजा इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में बल्ले से 211 रन बनाने के अलावा उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए हैं। जडेजा डेथ ओवर्स में CSK के लिए लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं।
बॉलर्स
बॉलिंग में एनरिक नॉर्त्या, आवेश खान और शार्दूल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं। दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में नॉर्त्या और आवेश खान की बड़ी भूमिका रही है। एनरिक नॉर्त्या की रफ्तार भरी गेंदों ने विपक्षी टीमों के खेमे में खलबली मचा रखी है और वे चार मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं, जबकि आवेश के खाते में भी 21 विकेट हैं और पर्पल कैप की रेस में वे दूसरे स्थान पर हैं। शार्दूल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है और 12 मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। ये सभी ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.