IPL की सबसे बेहतरीन यॉर्कर: बुमराह ने 140 KMPH की रफ्तार से डाली गेंद, हक्का-बक्का रहा गया पंजाब का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
पुणे5 मिनट पहले
IPL 2022 का रोमांच अब चरम पर पहुंचने लगा है। शुरुआती मुकाबलों में फीके साबित होने वाले भारतीय स्टार्स भी रंग जमाने लगे हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के भारतीय सितारे जसप्रीत बुमराह ने भी कुछ ऐसा कमाल किया कि फैंस दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।
बुमराह ने 140 KMPH की रफ्तार से डाली बेहतरीन यॉर्कर पर पंजाब के इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
इस सीजन में रंग में नहीं थे बुमराह
बुमराह के लिए यह सीजन इस मैच से पहले कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें चार मैचों में सिर्फ 3 विकेट मिले थे। उनकी इकोनॉमी 8.16 की थी जो। IPL में बुमराह की करियर इकोनॉमी 7.44 की है। इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि बुमराह न तो विकेट ले पा रहे थे और न ही रन रोकने में सक्षम हो रहे थे। लेकिन, पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी पुरानी झलक जरूर दिखला दी। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और 1 विकेट लिया।
बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद भी मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब ने फिर भी बना दिए 198 रन
बुमराह ने जरूर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मुंबई के अन्य गेंदबाज खास कमाल नहीं दिखा सके। पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बना लिया। पंजाब की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों पर 52 और शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो (12) और लियाम लिविंगस्टन (2) फेल रहे।
लगातार चार मैच हारी थी मुंबई
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस को लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई के अलावा चेन्नई भी लगातार चार मैच हारी लेकिन उसने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सीजन में जीत का खाता खोल लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.