IPLमें फिर बोलेगा राहुल तेवतिया का बल्ला: कोच विजय यादव बोले- बैकलिफ्ट में किया बदलाव; ओपन ग्राउंड में जमकर की है प्रैक्टिस
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Rahul Tewatia IPL 2022 Gujarat Titans Coach Vijay Yadav Said Changes Were Made In The Batting Backlift; Practiced Fiercely In The Open Ground
फरीदाबाद33 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
2020 IPLमें पंजाब किंग्स के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर लगातार पांच गेंदों पर छक्का लगाकर चर्चा में आए राहुल तेवतिया का बल्ला 2021 IPLमें खामोस रहा। वहीं फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सकने की वजह से 2021 के शुरुआत में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम में होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका।
बैकलिफ्ट को कराया है ऊंचा
उनके बचपन के कोच विजय यादव का कहना है कि IPL2022 में उनके बल्ले से एक बार फिर रन निकलेगा। उन्होंने कहा कि उनके बैक लिफ्ट में थोड़ा चेंज कराया है। उनके बैक लिफ्ट को ऊंचा कराया है। ताकि पावर लगाकर शॉट खेल सके। 2020 में उनकी सफलता का राज भी यही था कि उनका बैक लिफ्ट ऊंचा था, परंतु अगर 2021 में देखा जाए, तो वह बैक लिफ्ट को नीचे कर शॉट लगा रहे थे। कुछ महीने इस पर काम किया है। इसका असर IPL के 15वें सीजन में जरूर नजर आएगा।
ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस की
विजय यादव ने कहा कि नेट प्रैक्टिस की जगह ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस कराया है। ताकि खुलकर शॉट खेलने की प्रैक्टिस हो सके।
फिटनेस पर भी दिया ध्यान
विजय यादव ने कहा कि राहुल तेवतिया ने फिटनेस पर भी काफी फोकस किया है। जिम के अलावा ग्राउंड पर भी उसने खूब मेहनत की है। IPLमें इस बार आपको वह फुर्तिला नजर आएंगे।
2020 की तुलना में 2021 में रहा खराब प्रदर्शन
अगर राहुल तेवतिया की बात करें, तो पिछला सीजन काफी खराब रहा। उससे पहले उन्होंने 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले 14 मैचों में 42.50 की औसत से 255 रन बनाए थे। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 139.34 था। 10 विकेट लिए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 53 रन की पारी को शायद ही कोई भूल सकता है। उन्होंने अपनी इस पारी में शेल्डन कॉटरेल की ओवर में लगातार 5 गेंदो पर 5 छक्के लगाए थे।
वहीं पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए खेले 14 मैचों में 15.50 की औसत से 155 रन बनाए और 8 विकेट लिए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 105.44 रहा। IPLके पहले फेज में खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 86 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 विकेट लिए। वहीं यूएई में दूसरे फेज में खेले 7 मैचों में राहुल तेवतिया सिर्फ 12, 2, 0, 9, 2 रन बना पाए। और एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। हालांकि इस दौरान राहुल तेवतिया ने पांच विकेट जरूर लिए।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन ने नई टीम गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को 9 करोड़ में खरीदा।
9 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन ने नई टीम गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को 9 करोड़ में खरीदा। तेवतिया को अपने साथ जोड़ने के लिए टीमों के बीच होड़ लगी हुई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.