IND और SA सीरीज: एलन डोनाल्ड बोले- 2018 में SA से सीरीज हार के बाद कोहली के बयान ने टीम इंडिया को क्वॉलिटी से भरपूर टीम बना दिया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli | India South Africa Series; Virat Kohli Captaincy And Team Performance Praise By Allan Donald
साउथ अफ्रीका2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज शुरू होने से पहले अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने कहा कि भारतीय टीम के उच्चतम स्तर तक पहुंचने में कोहली का 2018 में दिए गए बयान का काफी रोल है। कोहली ने साल 2018 साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद कहा था कि महान टीम वही होती है, जो घर से दूर सीरीज जीतती है। डोनाल्ड ने कहा कि उसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची। उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले कोहली की टिप्पणी थी कि यदि आप घर से दूर नहीं जीतते हैं तो आपको कभी भी एक महान टीम के रूप में याद नहीं किया जाएगा। टीम इंडिया ने वास्तव में काम किया है। आपने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जीतते हुए देखा और WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल में भी। यह एक क्वालिटी भारतीय टीम है जो यहां है। मैं अब सीरीज देखने के लिए उत्सुक हूं। मुझे 2015 में कोहली द्वारा कही वो बातें याद हैं जब उन्होंने मुझसे कहा था कि भारत दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम बन जाएगा और वह गलत नहीं था।’
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की असली परीक्षा भारतीय गेंदबाजों के सामने
डोनाल्ड ने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका टीम के पास बॉलिंग लाइन अप काफी अच्छा है। पिछले दौरे में शामिल कई बल्लेबाज टीम में नहीं हैं। युवा बल्लेबाजों की असली परीक्षा भारतीय गेंदबाजों के सामने है। अगर युवा बल्लेबाज अच्छा स्कोर करते हैं और भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दे पाते हैं, तो अफ्रीकी गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देने में सक्षम हैं। अफ्रीकी टीम की बॉलिंग लाइन अप अभी काफी अच्छी है।
कोहली ने कहा कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को पेश करेगी चुनौती
कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले प्रेस वार्ता में कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई। टीम ने उस सीरीज में की गई गलतियों से सीखा और विदेशी परिस्थितियों में अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए कई सुधार किए। हमने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती और उसके बाद इंग्लैंड में आगे रहे। उन्होंने कहा कि इस बार हम अफ्रीका को उसके घर में चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
साउथ अफ्रीका ने 15 बार जीत हासिल की
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट क्रिकेट में अब तक 39 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है, क्योंकि भारत ने 14 मुकाबलों में विजय हासिल की है, तो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 15 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.