ICC प्लेयर ऑफ द मंथ में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा: ICC ने जारी की लिस्ट; हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और अक्षर पटेल हुए नॉमिनेट
- Hindi News
- Sports
- ICC ‘Player Of The Month’ For September Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Axar Patel Nominated
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना को सितंबर महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन दोनों महिला खिलाड़ियों के साथ ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। हरमन और मंधाना को महिला कैटेगरी तो वहीं अक्षर को पुरुष कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। ये पहली बार है जब हरमनप्रीत या स्मृति को इस टाइटल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।अगर दोनों में से कोई एक ये टाइटल जीतती हैं तो ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय महिला खिलाड़ी ICC ‘विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब जीतेगी।
वनडे और टी-20 में किया है शानदार प्रदर्शन
मंधाना और हरमनप्रीत की इंग्लैंड में खेले गए वनडे और टी-20 मैच में खेली गई जोरदार पारी के लिए उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। हाल ही में हुई इंडिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज में हरमन ने पहले और दूसरे मैच में 74 और 143 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारत को जीत के नजदीक लाकर खड़ा कर दिया। उनके इस स्कोर की मदद से भारत इंग्लैंड से ये सीरीज 3-0 से जीत गया था। हरमनप्रीत कौर ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 103.26 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। साल 1999 में अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में भारत इंग्लैंड की जमीन पर उनसे सीरीज जीता था। इसके बाद 23 साल के अंतराल पर हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने इस जीत को दोहराया।
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
टी-20 सीरीज में स्मृति मंधाना का रहा शानदार प्रदर्शन
वहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना का प्रदर्शन भी भारतीय टीम की जीत में उल्लेखनीय रहा है। डर्बी में हुई इंडिया-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में मंधाना ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। कैंटरबरी में खेले गए इंडिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में भी स्मृति के बल्ले से 91 रन निकले।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।
अक्षर पटेल पहली बार हुए नॉमिनेट
अक्षर पटेल को ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस महीने अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में अक्षर ने 11.44 के औसत से 9 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.72 रहा। मोहाली में हुए मैच में अक्षर ने 17 रन देकर 3 विकेट, नागपुर मैच में 13 रन देकर 2 विकेट और हैदराबाद मैच में 33 रन देकर 3 विकेट झटके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.