GT vs KKR फैंटसी-11: शुभमन गिल फॉर्म में, राशिद और गुरबाज दिला सकते हैं पॉइंट्स
अहमदाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को IPL में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद में दोपहर 7:30 बजे से होगा। गुजरात ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, वहीं कोलकाता को एक हार और एक जीत मिली है।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर ज्यादा पॉइंट्स कमा सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को चुनना सही रहेगा।
- गुरबाज आक्रामक खिलाडी हैं। बड़े शॉट खेलते हैं और पिछले मैच में अर्धशतक भी लगाया था।
बैटर
बैटर्स में शुभमन गिल, नितीश राणा, साई सुदर्शन और डेविड मिलर को चुन सकते हैं।
- शुभमन ने पिछले 2 मैचों में टीम के लिए 77 रन बनाए हैं। अहमदाबाद में एक फिफ्टी जड़ चुके हैं।
- सुदर्शन शानदार खिलाडी हैं। सीजन के दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 84 रन बनाए हैं।
- राणा मैच पलटने में माहिर हैं। सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाते हैं।
- मिलर चेज मास्टर हैं, किसी भी मैच में सरप्राइज एलिमेंट साबित हो सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में 16 गेंद पर 31 रन बनाकर चीम को जीत दिलाई थी।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के रूप में शार्दूल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और राहुल तेवतिया को टीम में शामिल किया जा सकता है।
- शार्दूल ने पिछले मैच में 29 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली थी। फिर गेंदबाजी में माइकल ब्रेसवेल का अहम विकेट भी लिया था।
- वेंकटेश पिछले 2 मैचों में 37 रन ही बना सके हैं, लेकिन अहमदाबाद की पिच पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
- तेवतिया शानदार खिलाडी हैं। तेज स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं और जरूरत पड़ने पर लेग स्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं।
बॉलर
बॉलिंग में राशिद खान, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को ले सकते हैं।
- राशिद शानदार बॉलर हैं। अब तक 2 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। निचले क्रम में बैटिंग से भी मैच पलट सकते हैं।
- शमी टूर्नामेंट के 2 मैचों में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में भी विकेट दिलाते हैं।
- वरुण ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से बेंगलुरु के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। अब तक 2 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
कप्तान के लिए शुभमन गिल को लेना चाहिए। गिल ने अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया है। उप कप्तान के रूप में नितीश राणा और राशिद खान में से किसी एक को चुन सकते हैं।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.