GST पर सरकारी दावे पर सवाल: पी. चिदबंरम ने कहा- कांग्रेस शासित राज्यों का GST भुगतान अभी तक नहीं, सरकार कह रही सभी राज्यों के बकाए चुकता किए
- Hindi News
- Business
- P Chidambaram Nirmala Sitharaman | Former Finance Minister P Chidambaram Question On Nirmala Sitharaman Over GST Dues
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पी. चिंदबरम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 1 जून तक केवल पंजाब का GST बकाया 7393 करोड़ रुपए है। -फाइल फोटो
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने GST को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सभी राज्यों के GST बकाया नहीं दिया गया है। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दावा कर रही हैं कि भुगतान किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर सरकार पर आरोप वाले पोस्ट
राज्यसभा सांसद पी. चिंदबरम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने अभी तक कांग्रेस शासित प्रदेशों का GST बकाया का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 1 जून तक केवल पंजाब का GST बकाया 7393 करोड़ रुपए है।
01-06-2021 तक, अकेले पंजाब का जीएसटी बकाया 7393 करोड़ रुपये है। फिर भी वित्त मंत्री ने अभी कहा कि उन्होंने सभी राज्यों को जीएसटी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है।
कौन सही है?
कौन जवाब देगा?— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 15, 2021
कांग्रेस शासित राज्यों का GST बकाया नहीं चुकता हुआ
इसी तरह छत्तीसगढ़ के लिए GST बकाया 3069 करोड़ रुपए और राजस्थान के लिए 7142 करोड़ रुपए है। फिर भी वित्त मंत्री दावा कर रही हैं कि उन्होंने सभी राज्यों को GST बकाया राशि का भुगतान कर दिया है।
More numbers on GST dues.
For Rajasthan, the GST dues upto 31-3-2021 were Rs 4635 crore. This number was mentioned in CM’s letter to FM.In 2021-22, add another Rs 2507 crore upto May.
Total dues, so far, are Rs 7142 crore.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 16, 2021
फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक लगातार 8 महीनों से कुल GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार हो रहा है। यह मई में GST कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे पहले अप्रैल में टोटल GST कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए रहा था, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.