DC Vs RR मैच पर खूब बन रहे हैं मीम्स: सोशल मीडिया में भाला लेकर दौड़ते दिखे कार्तिक त्यागी तो स्मिथ से बुलवाया- गजब बेइज्जती है यार
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने और शेयर करने वालों को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL खूब पसंद है। बीते छह दिनों हर रोज लोग IPL पर कुछ न कुछ मीम्स वायरल होते हैं। आज हम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान शेयर हो रहे कुछ चुनिंदा मीम्स लेकर आए हैं।
ये तस्वीर पूरी तरह असली नहीं है। जश्न मनाते कार्तिक त्यागी तो असली हैं, लेकिन उनके हाथ में भाला किसी सोशल मीडिया के मीम्स बनाने वाले की करामात है। अगली तस्वीर में वो ट्वीट भी दिखाते हैं, जिसके साथ ये तस्वीर शेयर की गई है।
एक यूजर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए नीरज चोपड़ा खेलने आ गए हैं। असल में कार्तिक की रफ्तार की चर्चा जोरों पर है। उन्होंने 147 किमी प्रति घंटा की बॉल फेंकी है। पिछले मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में 5 रन नहीं दिया था। आज के मैच में भी उन्होंने शिखर धवन को बोल्ड किया। इसके बाद इस तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
स्टीव स्मिथ ऑस्टेलिया के दिग्गज बैट्समैन हैं। लेकिन दिल्ली उन्हें टीम से बाहर रख रही है। पिछले मैच में उनसे फील्डिंग कराई थी। वो काफी फिट नजर आ रहे थे। लेकिन आज दिल्ली ने ललित यादव को खिलाना जायज समझा। उन्होंने 4 के बजाए 3 ही विदेशी खिलाड़ी चुने। उनमें भी हेटमायर को तरजीह दी। इसके बाद गजब बेइज्जती है यार लिखकर लोग स्मिथ की फोटो शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ये नया मामला ढूंढ निकाला है। दरअसल, राजस्थान के खिलाड़ियों की जर्सी पर एक्सपो 2020, दुबई, यूएई लिखा हुआ है। लोग कह रहे हैं कि शायद RR के खिलाड़ियों को पुरानी जर्सी पहना दी गई है। हालांकि असल मामला है ये है कि दुबई का एक्स्पो 2020 अभी 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वो RR के स्पॉन्सर भी हैं।
इन्होंने आज IPL में डेब्यू किया। राजस्थान की टीम ने आज इस अफ्रीकी स्पिनर को मौका दिया। इनके बारे में ये बात मशहूर है कि वो विकेट लेने के बाद जूता निकालकर सेलेब्रेशन करते हैं। लेकिन उनको विकेट ही नहीं मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.