CWG 2022 में हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज: पंजाब सरकार का 40 लाख देने का ऐलान, राष्ट्रपति समेत देशभर से मिल रही बधाई
अमृतसर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल के साथ हरजिंदर कौर।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारत को 9वां मेडल दिलाने वाली हरजिंदर कौर को पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं। हरजिंदर कौर ने महिलाओं की 71 किलोग्राम वेट-लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस जीत पर पंजाब सरकार ने हरजिंदर को 40 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
वेटलिफ्टिंग करते हुए हरजिंदर कौर।
राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट करके हरजिंदर कौर को शुभकामनाएं दी हैं। पंजाब के नाभा कस्बे के गांव माहेस में हरजिंदर का परिवार रहता है। पटियाला में हरजिंदर की ट्रेनिंग हुई। गांव से ट्रेनिंग के लिए शहर तक का सफर हरजिंदर के लिए आसान नहीं था, लेकिन आज उनकी मेहनत रंग लाई।
राष्ट्रपति ने हरजिंदर को प्रेरक बताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरजिंदर कौर को बधाई देते कहा कि इस मंजिल तक पहुंचने के लिए हरजिंदर कौर ने अपने जीवन में कई बाधाओं को पार किया। हरजिंदर कौर सभी के लिए एक प्रेरक हैं। आने वाले वर्षों में हरजिंदर कौर और अधिक गौरव प्राप्त करें।
वेट लिफ्टर्स के लिए मोटिवेशन हरजिंदर- वाइस प्रेसिडेंट
देश के वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू ने भी हरजिंदर कौर को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश में हरजिंदर कौर उन वेटलिफ्टर्स के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी, जो भविष्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
वेट लिफ्टिंग दल ने असाधारण प्रदर्शन किया- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरजिंदर कौर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे वेट लिफ्टिंग दल ने असाधारण प्रदर्शन किया है। इसे जारी रखते हुए हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
पंजाब की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत– भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरजिंदर कौर को सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए पंजाब की लड़कियों के लिए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया है। उन्होंने हरजिंदर कौर को वेट लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी। हरजिंदर कौर के माता-पिता और कोच को भी इस जीत के लिए शुभकानाएं दीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.