CSK vs DC फैंटेसी 11 गाइड: 155 की स्ट्राइक रेट से चल रहा है वॉर्नर का बल्ला, 11 विकेट चटका चुके हैं महेश थीक्षणा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals Playing 11 Today’s Match; Dream11 Prediction, Players List
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डबल हेडर रविवार का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होगा। दिल्ली 10 मुकाबलों में 5 जीत कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है, तो वहीं चेन्नई 10 मैच में केवल 3 जीतकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई दिल्ली के सामने कैसा प्रदर्शन करती है। दोनों ही टीमों के पास मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से अधिक फैंटेसी पॉइंट्स जीत सकते हैं।
विकेटकीपर
ऋषभ पंत अच्छी लय में दिखाई पड़े हैं लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं। पंत पर टीम को प्लेऑफ में ले जाने का सारा दारोमदार टिका है।
ऐसे में चेन्नई के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी मिडिल ऑर्डर में आकर कुछ बड़े शॉट्स खेल रहे हैं।अगर वह थोड़ा ऊपर खेलते हैं तो ज्यादा गेंदे मिलने पर दिल्ली के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
बैटर
डेविड वॉर्नर , रॉबिन उथप्पा और रॉवमैन पॉवेल बल्लेबाजों के रूप में सुने जा सकते हैं। सनराइजर्स के खिलाफ नाबाद 92 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले वॉर्नर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह चेन्नई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं। रॉबिन उथप्पा ने एक पारी में छक्कों की बारिश कर साबित किया था कि आज भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है।
दोस्ती एक बार चेन्नई के लिए धुआंधार पारी खेल सकते हैं। SRH के सामने नाबाद 67 रनों की पारी के दौरान 6 गगनचुंबी छक्के जड़ने वाले रॉवमेन पॉवेल अपनी बल्लेबाजी से मुकाबले का रुख बदल सकते हैं।
ऑलराउंडर
मोईन अली और अक्षर पटेल हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। मोईन अच्छे टच में दिखे तो हैं लेकिन वह इस सीजन कोई यादगार पारी नहीं खेल सके हैं। अब जब टीम बाहर हो चुकी है, तो वह बगैर किसी दबाव के दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं।
अक्षर पटेल ने पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ बैटिंग से मैच फिनिश किया था। इसके अलावा वह शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं। अक्षर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
बॉलर
कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मुकेश चौधरी और महेश थीक्षणा गेंदबाजों के रूप में ढेर सारे फेंटेसी पॉइट्स दिला सकते हैं। कुलदीप के बारे में कहा जा रहा था कि उनका करियर और अब लगभग समाप्त हो चुका है। इंडियन टीम से और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स से ड्रॉप कर दिए गए इस खिलाड़ी ने दिल्ली की तरफ से सबसे लाजवाब गेंदबाजी की है।
लॉर्ड शार्दूल बैटिंग और बॉलिंग से दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। मुकेश चौधरी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश कर रहे हैं। वह विकेट चटका सकते हैं। महेश तीक्षणा की मिस्ट्रीन दिग्गज बल्लेबाजों पर भी भारी पड़ी है। वह एक और यादगार स्पेल डाल सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.