CSK के दूसरे मैच से पहले डेवोन कॉनवे का खुलासा: मैंने धोनी से पूछा आप वाकई एक और सीजन कप्तानी नहीं करना चाहते, माही बोले-नहीं, लेकिन मैं आसपास ही रहूंगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- MS Dhoni | Devon Conway On MS Dhoni Captaincy And Ravindra Jadeja Ahead Chennai Super Kings Vs Lucknow Giants IPL Match
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केकेआर से पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ जायंट्स के साथ दूसरे मैच से पहले IPLमें CSKकी ओर से डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे ने कहा कि वह धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित थे। CSK की सोशल मीडिया टीम से बातचीत करते हुए, डेवन कॉनवे ने धोनी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। कीवी क्रिकेटर ने भारत के पूर्व कप्तान माही और रवींद्र जडेजा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं एमएस धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता था। मेरी उनसे अच्छी बातचीत हुई। मैंने उनसे पूछा, ‘आप वाकई एक और सीजन की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, ताकि मैं आपकी कैप्टेंसी में खेल सकूं। इस पर धोनी का जवाब था-नहीं, लेकिन मैं वैसे भी हमेशा आसपास ही रहने वाला हूं।’
धोनी और जडेजा से मिलना आसान
कॉनवे ने आगे कहा कि धोनी और जडेजा को समझने के लिए मैने दोपहर में उनके साथ लंच किया। उनसे इस बीच बातचीत हुई। दोनों ही बहुत ही साधारण व्यक्ति हैं। उनसे बातचीत कर अच्छा लगा। उनसे मिलना और बात करना काफी आसान है।
कॉनवे पहले मैच में नहीं बना पाए थे रन
पहले मैच में कॉनवे ने 8 गेंदों पर केवल 3 रन बनाया था। वहीं इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बनाए थे। केकेआर ने 132 रन का टारगेट का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
धोनी ने IPLशुरू होने से 2 दिन पहले कप्तानी जडेजा को सौंपी
धोनी ने IPLशुरू होने से 2 दिन पहले ही कप्तानी रवींद्रा जडेजा को सौंप दी थी। चेन्नई का पहला मैच 26 मार्च को केकेआर से भिड़ना था। उससे पहले 24 मार्च को धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।
130 मैचों में दिलाई टीम को जीत
धोनी ने CSK के लिए 213 मैचों में कप्तानी की है। टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे। इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी कप्तान नहीं रहा है।
CSK ने 4 बार जीते हैं खिताब
माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार IPL का खिताब जीता है। चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। धोनी 14 साल से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। ये पहला मौका है जब CSK ने कप्तान बदला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.