AUS-SL मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा आरोप: टिम पैन ने कहा- ‘साउथ अफ्रीका ने भी बॉल टैंपरिंग की थी, लेकिन उसे ब्रॉडकास्टर्स ने छुपाया’
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ex Australia Skipper Tim Paine Accuses South Africa Of Ball Tampering After Sandpaper Gate; David Warner,Steve Smith
केनबराएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के बीच एक बार फिर बॉल टैंपरिंग कांड चर्चा में आ गया है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन ने साउथ अफ्रीका पर बड़ा आरोप लगाया है। 37 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मुकाबले से ठीक पहले कहा है कि उस मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका ने भी बॉल टैंपरिंग की थी, लेकिन उसे ब्रॉडकास्टर्स ने छुपा लिया।
टिम पैन ने यह खुलासा मंगलवार को प्रकाशित अपनी नई ऑटोबायोग्राफी में किया है। पैन ने ऑटोबायोग्राफी ‘द पेड प्राइस’ में टैंपरिंग पर एक लंबा चैप्टर लिखा और इसे स्पोर्ट्स का डर्टी सीक्रेट बताया। इस चैप्टर पर पैन ने लिखा- ‘जब सैंडपेपर गेट कांड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को हिलाकर रख दिया गया था तो उसके अगले ही मैच में साउथ अफ्रीका ने बॉल टैंपरिंग की थी। लेकिन, ब्रॉडकास्टर्स ने इसे मामले को छुपा लिया था।’
पेन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में क्या लिखा। यह पढ़ने से पहले संक्षिप्त में जान लेते हैं सैंडपेपर गेट कांड…
2018 में कंगारुओं पर लगे थे बॉल टैंपरिंग के आरोप
बात 2018 की है। गक्बेरहा में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में कैमरन बेनक्रॉफ्ट सैंडपेपर से बॉल को घिसते देखे गए। ताकि बॉल खुदरी हो जाए और रिवर्स स्विंग ज्यादा मिले। बाद में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध लगा दिया था। तब कहा गया कि वॉर्नर इसके मास्टरप्लानर थे और कप्तान स्मिथ को इसकी जानकारी थी। बैनक्राफ्ट पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा था। जबकि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगा था। एक साल बाद तीनों की एशेज के दौरान टीम में वापसी हुई थी।
अब पढ़िए पेन ने ऑटोबायोग्राफी में क्या लिखा…
टीम मीटिंग में सुझाव देने से इनकार
पेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद पर सैंडपेपर का उपयोग करने के लिए कैमरून बैनक्रॉफ्ट की योजना में टीम की बैठक के किसी भी सुझाव से इनकार किया। कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिखा- ‘मैं दंग रह गया और मेरा दिल बैठ गया, क्योंकि रीप्ले में दिखाया गया कि बैनक्रॉफ्ट ने अंपायरों से बात करने से पहले सैंडपेपर को अपनी पैंट में छिपा लिया था। पेन ने लिखा- ‘मैं सोच रहा था कि ये क्या बकवास है। हम सभी के मन में भय का भाव आ गया।’ उन पर सुझावा देने के आरोप लगे थे।
गलती भी स्वीकारी- सैंडपेपर का उपयोग शर्मनाक बताया
टिम पैन ने स्वीकार किया कि सैंडपेपर का उपयोग करना शर्मनाक था, पारंपरिक छेड़छाड़ के साथ आमतौर पर गेंद को जमीन में फेंकने जैसे तरीकों से। उनका ये भी कहना है कि जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को कथित तौर पर अगले टेस्ट में गेंद की सीम को अलग करते हुए देखा तो वह गुस्से में आ गए। पेन ने लिखा- ‘टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैं मैंने देखा कि गेंद ज्यादा स्विंग कर रही है।’
आरोप था- ततकालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को पहले से मामले की जानकारी थी।
आरोप- टेलीविजन डायरेक्टर ने शॉट हटा लिया था
उन्होंने लिखा- ‘उसके बारे में सोचना। केपटाउन में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद तमाम सुर्खियां बनीं और बैन लगे। मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब मिड ऑफ पर एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का स्क्रीन पर एक शॉट आया, जिसमें गेंद पर एक बड़ी दरार थी। टेलीविजन डायरेक्टर, जिन्होंने कैम को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, उन्होंने तुरंत स्क्रीन से उस शॉट को हटा लिया था।’
अंपायर से चर्चा करते हुए कैमरून बेनक्रॉफ्ट।
वार्नर को विशेष तौर पर टारगेट किया गया
पेन ने लिखा- ‘हम इस मसले को लेकर अंपायरों के पास गए, जो थोड़ा खराब लग सकता है, लेकिन हम मारे गए थे और आश्वस्त थे कि वे पहले टेस्ट के बाद से इस पर कायम थे, लेकिन फुटेज खो गया। जैसा होना था।’ पेन ने कहा कि ऐसा महसूस हुआ कि डेविड वार्नर को विशेष रूप से टारगेट किया गया था और फिर खिलाड़ियों के परिवार को गाली देने के लिए उकसाया जा रहा था।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.