ATM से निकलने लगा 5 गुना ज्यादा कैश: विड्रॉल के लिए एंटर किए ₹500 और मिले ₹2500, खबर फैली तो पैसे निकालने के लिए लग गई लाइन
- Hindi News
- Business
- Entered ₹ 500 For Withdrawal And Got ₹ 2500, Then The News Spread, A Line Started To Withdraw Money
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप ATM से पैसे निकालने जाए और आपको एंटर की गई गई राशि से 5 गुना ज्यादा राशि मिल जाए तो कैसा रिएक्शन होगा? जाहिर है आप आश्चर्यचकित होंगे और दोबारा पैसे निकालकर देखेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ नागपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित खापरखेड़ा कस्बे के एक प्राइवेट बैंक के ATM में। यहां एक व्यक्ति ने एटीएम से 500 रुपए निकालने की कोशिश की और उसे 500 रुपए के 5 नोट मिले।
ATM के बाहर जमा हुई भारी भीड़
उस व्यक्ति ने इस प्रोसेस को दोहराया और फिर से उसे एक की जगह 500 के 5 नोट मिले। ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और जल्द ही ATM के बाहर विड्रॉल के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। तभी बैंक के एक ग्राहक ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ATM पर पहुंची और उसे बंद कर दिया। खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी तत्काल बैंक को दी गई।
100 रुपए वाली ट्रे में 500 के नोट
बैंक ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण ATM से ज्यादा पैसे निकल रहे थे। ATM में पैसे डालने वाले कर्मचारी ने गलती से 500 रुपए के नोट 100 रुपए वाली ट्रे में रख दिए गए थे। इस कारण 100 रुपए की जगह 500 रुपए निकल रहे थे। लोगों को 500 रुपए निकालने पर 2500 रुपए मिल रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
बांदा जिले में भी आया था इस तरह का केस
इस तरह का मामला पहली बार नहीं आया है। साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के केनरा बैंक के ATM से 500 रुपए निकालने पर 2500 रुपए निकल रहे थे। कई बैंकों के 30 ATM कार्ड धारकों ने 3 लाख 42 हजार रुपए निकाल लिए था। ज्यादा रुपए पाने वाले ग्राहक बैंक को बिना जानकारी दिए चुपचाप चले गए थे। बाद में ज्यादा रुपए ले जाने वाले ग्राहकों से वसूली की कार्रवाई की गई।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.