6 साल बाद इंग्लैंड-अफगानिस्तान मुकाबला: पर्थ की बाउंसी पिच पर होगा मुकाबला, लिविंगस्टन की फिटनेस पर फैसला आज
पर्थ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच शुक्रवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा। ग्रुप-1 के इस मैच में कागज पर इंग्लैंड की टीम ज्यादा दमदार नजर आ रही है लेकिन अफगानिस्तान की टीम अपने दिन किसी भी प्रतिद्वंद्वी को उलटफेर का शिकार बना सकती है। दोनों टीमें 6 साल के बाद टी-20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के सामने हो रही हैं। इससे पहले इनके बीच आखिरी मुकाबला 2016 में हुआ था। इस स्टोरी में हम वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे।
इंग्लैंड को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लगा है तगड़ा झटका
इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले गेंदबाजी के मोर्चे पर तगड़ा झटका लगा है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रीस टोपली चोटिल होने की वजह से टूर्नामें से बाहर हो चुके हैं। वे नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।
बल्लेबाजी में लियाम लिविंगस्टन की चोट चिंता का कारण है। अगर वे फिट हो जाते हैं तो प्लेइंग-11 में हैरी ब्रुक के ऊपर उन्हें तरजीह दी जा सकती है।
गुरबाज की चोट पर रहेगी नजर
अफगानिस्तान की टीम भी चोट की समस्या से जूझ रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चोट लग गई थी। गेंद उनके पैर के अंगुठे पर लगी थी। अच्छी खबर यह है कि गुरजाब का अंगूठा टूटा नहीं है। हालांकि, वे मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला मुकाबले से एक घंटा पहले ही लिया जाएगा।
आसमान साफ, पिच रनों से भरपूर
मैच के दौरान आसमान साफ रहने की उम्मीद है। यहां ऑस्ट्रेलिया की अन्य पिचों की तुलना में ज्यादा उछाल है लेकिन साथ ही रन भी खूब बनते हैं। यहां का सबसे बड़ा स्कोर 186 रन और सबसे कम स्कोर 132 रन है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।
अफगानिस्तानः हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, दारविश रसूली, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.