5G के लिए अंबानी ने जाहिर किए इरादे: जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 14,000 करोड़ जमा किए, ये अडाणी की राशि से 140 गुना ज्यादा
- Hindi News
- Business
- Jio Deposits 14,000 Crore For Spectrum Auction, 140 Times More Than Adani’s Deposit
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
26 जुलाई को शुरू होने जा रही 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने बयाना राशि जमा (earnest money deposits) कर दी है। रिलायंस के इरादे इसी बात से पता चलते है उसकी बयाना राशि भारती एयरटेल की राशि से 2.5 गुना और वोडाफोन आइडिया से 6.3 गुना ज्यादा है। अडाणी डेटा नेटवर्क्स की जमा राशि से ये 140 गुना ज्यादा है।
अडाणी ने 100 करोड़ रुपए जमा किए
दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई प्री-क्वालिफाइड बिडर्स की लिस्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपए, अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपए और रिलायंस जियो ने 14000 करोड़ रुपए जमा किए है। यह दर्शाता है कि अडाणी आगामी नीलामी के दौरान केवल कम कीमत वाले स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएंगे।
जियो के सबसे ज्यादा एलिजिबिलिटी पॉइंट
14,000 करोड़ रुपए की EMD के साथ, नीलामी के लिए Jio को आवंटित पात्रता अंक (eligibility points) 1,59,830 है, जो चार बिडर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा है। आमतौर पर, EMD राशि नीलामी में स्पेक्ट्रम लेने की प्लेयर्स की भूख, रणनीति और योजना का एक व्यापक संकेत देती है। एयरटेल के एलिजिबिलिटी पॉइंट 66,330 हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया के 29,370 हैं। अडाणी को अपनी जमा राशि के आधार पर 1,650 पॉइंट मिले हैं।
26 जुलाई से शुरू होगी नीलामी
नीलामी के दौरान कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपए के कुल 72 GHz स्पेक्ट्रम को ब्लॉक पर रखा जाएगा। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से शुरू होने वाली है। नीलामी विभिन्न लो फ्रीक्वेंस बैंड (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz), मीडियम (3300 MHz) और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड (26GHz) में रेडियो वेव्स के लिए आयोजित की जाएगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.