42 ग्रुप मैच में 6 उलटफेर: सुपर-12 की हर टीम ने कम से कम 1 मैच गंवाया, आखिरी 5 मुकाबलों से मिले 4 सेमीफाइनलिस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 स्टेज खत्म हो चुका है। ओवरऑल 42 ग्रुप मैच खेले गए और इस दौरान 6 बड़े उलटफेर देखने को मिले। सुपर-12 स्टेज की सभी 12 टीमों ने टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच तो जरूर हारा। इतना ही नहीं इनमें 11 टीमों ने कम से कम एक मैच जीता भी है। ग्रुप-1 में अफगानिस्तान ही ऐसी एकमात्र टीम रही जो कोई भी मैच नहीं जीत सकी।
टूर्नामेंट का बेहद रोचक पहलू ये है कि 42 मैच भले ही खेले गए हों, लेकिन आखिरी 5 मुकाबलों में सेमीफाइनल की टॉप-4 टीमें सामने आईं। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि कि दोनों ग्रुप में कौन-कौन से मैचों में उलटफेर हुए और कैसे सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें मिलीं…
सबसे पहले ग्राफिक्स के जरिए वर्ल्ड कप के 6 उलटफेर देख लीजिए…
अब यहां देख लीजिए दोनों ग्रुप की पॉइंट्स टेबल…
ग्रुप-1…
ग्रुप-2…
ग्रुप-2 में सभी टीमें जीतीं जरूर
सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में भारत समेत कुल 6 टीमें थीं। सभी टीमों ने ग्रुप स्टेज में कम से कम एक मैच जीता और एक मैच हारा भी। भारत ने बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराया। नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को हराया। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया।
इस तरह ग्रुप-2 में कोई भी टीम न तो एकतरफा हावी रही और न ही कोई टीम एकतरफा तरीके से हारते हुए वर्ल्ड कप से बाहर हुई।
अब ग्रुप-1 में जान लेते हैं क्या हुआ
ग्रुप-2 के ही तरह ग्रुप-1 में भी सभी टीमों ने कम से कम एक मैच जरूर हारा। इस ग्रुप की 6 में से 5 टीमों ने एक मैच जीता भी। अफगानिस्तान एकमात्र ऐसी टीम रही जो कोई भी मैच नहीं जीत सकी।
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया। श्रीलंका ने आयरलैंड को हराया। आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया।
वहीं, अफगानिस्तान को 3 टीमों ने हराया। इस तरह इस ग्रुप की सभी टीमें कम से एक मैच जरूर हारी हैं। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों सेमीफाइनलिस्ट का फैसला ग्रुप-1 के आखिरी 2 मैचों से हुआ।
37 मैच खत्म होने तक पता ही नहीं था, कौन सेमीफाइनल में होगा
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भास्कर ने कहा था कि यह अब तक का सबसे ओपन वर्ल्ड कप होगा। ऐसा हुआ भी। फर्स्ट राउंड और सुपर-12 स्टेज मिलाकर कुल 42 ग्रुप मैच हुए। 37 मैच खत्म होने के बाद तक किसी भी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नहीं हो सका। 38वें और 39वें मैच के नतीजों से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम अंतिम-4 में पहुंच सकीं। वहीं, 40वें और 41वें मैच के नतीजों से भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुए 38वें मैच के बाद ही न्यूजीलैंड टीम की सेमीफाइनल सीट कन्फर्म हुई थी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 39वें मैच में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की।
आखिरी दिन 2 सेमीफाइनलिस्ट निकले
ग्रुप-2 में रविवार को 3 मैच हुए। पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया। इस मैच के नतीजे से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ और भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ। यह एक नॉक आउट मुकाबला था। यानी, जो भी टीम इसे जीतती वह अंतिम-4 में पहुंच जाती। पाकिस्तान ने मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दिन का आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच हुआ। इस मैच को जीतकर भारत सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंचा। पाकिस्तान दूसरे नबंर पर रहा। अब 9 नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।
यहां देखें रविवार के दोनों मैचों का ब्रीफ स्कोर
साउथ अफ्रीका vs नीदरलैंड…
पाकिस्तान vs बांग्लादेश…
अनलकी रहा अफगानिस्तान…
टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराने वाली अफगानिस्तान इस बार ग्रुप-1 में कोई भी मैच जीत नहीं सकी। उनके 2 मैच बारिश के कारण धुल गए। इस तरह पॉइंट्स टेबल में उनके पास 2 अंक जरूर हैं। लेकिन, टीम को श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका आखिरी ग्रुप मैच बहुत करीबी रहा था।
राशिद खान के 23 बॉल पर विस्फोटक 48 रन के बावजूद टीम 4 रन से मैच हार गई थी। आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया था। मैच की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पलट गई पाकिस्तान की किस्मत:बांग्लादेश को हराकर नॉकआउट में पहुंची बाबर की टीम, साउथ अफ्रीका की हार से मिला फायदा
2009 की चैंपियन पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रविवार को उसने करो या मरो वाले लो-स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया।
एक समय पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। लेकिन, रविवार को जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो पाकिस्तान की किस्मत पलट गई। नीदरलैंड की जीत ने बाबर की टीम को एक और मौका दिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए इसे बखूबी भुना भी लिया। इस मैच की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.