40 ओवर के मैच में खेली 508 रन की पारी: 13 साल के यश चावडे ने इंटर स्कूल मैच में रचा इतिहास, टीम का स्कोर 714/0
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यश ने 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जमाए
महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने इतिहास रच दिया है। यश ने मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में 508 रन की नाबाद पारी खेली। नागपुर में शुक्रवार को खेले गए 40-40 ओवर के इस मैच में यश की टीम सरस्वती विद्यालय ने बिना विकेट खोए 714 रन बना दिए। जवाब में प्रतिद्वंद्वी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सरस्वती विद्यालय ने 709 रन से मैच जीत लिया।
यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जमाए। यश किसी भी इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस कैटेगरी में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम है। चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में 553 रन की पारी खेली थी।
किसी भी फॉर्मेट और एज ग्रुप में सिर्फ 10वीं बार 500+ की पारी
क्रिकेट स्टैटिशियन मोहनदास मेनन के मुताबिक यश की पारी किसी भी फॉर्मेट और किसी भी एज ग्रुप में 500 रन से ऊपर की सिर्फ 10वीं पारी है। इनमें से पांच बार यह कारनामा किसी भारतीय बल्लेबाज ने किया है। यश से पहले प्रणव धनवड़े (नाबाद 1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शॉ (546 रन) और डाडी हावेवाला (515) इतनी बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.