24 हजार रुपए से कम के लैपटॉप: वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के लिए बेस्ट ऑप्शन होगें, कीमत 13 हजार रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Laptop Under Rs 25000 List Updated| Lenovo HP Lava Laptops Product With Specifications And Stylish Design
नई दिल्ली42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वायरस की वजह से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है। साथ ही स्कूल बंद होने से क्लोसेस ऑनलाइन हो गई हैं। इस बीच कई असाइनमेंट, प्रोजेक्ट वर्क का लोड रहता है। कोरोना की वजह से दुकानें भी बंद होती हैं। जिससे घर में लैपटॉप का होना जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेनोवो, लावा, HP और अन्य लैपटॉप की लिस्ट लेकर आएं हैं। इसमें वर्चुअल मीटिंग से लेकर ऑनलाइन क्लास करना आसान हो जाता है। साथ ही इनकी कीमत लो बजट वाली है। हालांकि इसमें ग्राफिक सॉफ्टवेयर फोटोशॉप, इनडिजाइन या फिर गेमिंग में समस्या हो सकती है।
1.लावा हीलियम 12 एट्म
यह विंडोज् 10 सपोर्टेड सिस्टम पर काम करता है। स्टोरेज 32 GB का मिलता है। बैटरी 10,000mAh है। इसमें आसानी से इंटनेट ब्राउज कर सकते हैं। प्रोसेसर स्पीड- 1.1 GHz है। वेब कैम -2 MP का है
2.अविटा इसेंसियल रिफ्रेश NE14A2INC43A-MB
इसका स्टोरेज लावा हीलियम के मुकाबले ज्यादा है, जो कि 256 GB है। इसका वजन 1.380 ग्राम है। प्रोसेसर स्पीड- 1.1 GHz है।वेब कैम -2 MP का है
3.RDP थिनबुक 1010
इसकी मेमोरी 32 GB है। इंटेल एटम X5 प्रोसेसर मिलता है। जो 1.84 GHz की स्पीड जेनरेट करता है।
4.लेनोवो E41- 45
किफायती लैपटॉप में जो फीचर होने चाहिए वह इसमें मिलते हैं। इसकी स्टोरेज 1TB है। बात इसके वजन की करें तो यह 2.400 ग्राम का है। इसकी प्रोसेसर स्पीड 3GHz की है। इसमें विडोज 10 सपोर्टेड है। साथ ही 1 साल की वारंटी मिलती है।
5.HP क्रोमबुक MT8183
इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 64 GB है। वजन 1.07 ग्राम है। इन बिल्ट स्पीकर मिलता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.