2022 हुंडई वेन्यू की बुकिंग शुरू: नई ग्रिल अपडेट के साथ लॉन्च होगा फेसलिफ्ट वर्जन, घर से बैठे ही SUV के कई फीचर्स कंट्रोल कर पाएंगे
नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
हुंडई ने अपनी अपकमिंग SUV वेन्यू फेसलिफ्ट की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। कार की बुकिंग के लिए 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। वहीं, इसकी लॉन्चिंग 16 जून को होने वाली है। हालांकि, कुछ डीलरशिप पर पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। नई वेन्यू में ऐसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है , जो पहली बार इस मॉडल रेंज में आपको देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसे 5 वैरिएंट में पेश किया जाने वाला है।
फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिलेगी
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया गया है। इसमें आपको फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिलती है। साथ ही बेहतर हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर पोजिशनिंग, फ्रंट बंपर में पहले से ज्यादा चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और नए अलॉय व्हील्स को भी जोड़ा गया है। अगर मौजूदा मॉडल से तुलना करें तो इसकी टू-स्लैट यूनिट की तुलना में अपकमिंग मॉडल में DRL तीन-स्लैट यूनिट के साथ नजर आती है।
यह कार फुल LED लाइटिंग के साथ आएगी और निचले वेरिएंट्स में रीफ्लैक्टर मिलने की उम्मीद है। 2022 हुंडई वेन्यू 7 कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे और फेयरी रेड में मिलेगी।
फेसलिफ्ट के इंजन और पावर में बदलाव नहीं
अपकमिंग हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंजन और पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन मिलने वाले है। इसका 1.5 लीटर इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क बनाती है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोटर 1.0 लीटर कप्पा टर्बो JDI यूनिट है, जो 118bhp की पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस SUV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट फीचर्स मिलेगा
नई वेन्यू में अपडेटेड और नए फीचर्स की एक बहुत बड़ी लिस्ट है। इसके केबिन में 60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स की पेशकश की जाएगी, जिसमें से कुछ एम्बेडेड वॉयस कमांड, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C), क्लाइमेट कंट्रोल, डोर लॉक / अनलॉक, व्हीकल स्टेटस चेक, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर इन्फॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इन्फॉर्मेशन जैसे फीचर्स हैं।
विटारा ब्रेजा से हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट का मुकाबला होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड वेन्यू को 7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। अपने सेगमेंट में 2022 हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (7.84 लाख रुपए), टोयोटा अर्बन क्रूजर (9.02 लाख रुपए), किआ सोनेट (7.15 लाख रुपए) , XUV 300 (8.41 लाख) और क्रेटा (10.44 लाख रुपए) से होगा। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.