150 वाट चार्जिंग वाला पहला स्मार्टफोन: रियलमी GT निओ 3 सिर्फ 5 मिनट में 50% चार्ज होगा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बहुत कुछ मिलेगा
- Hindi News
- Tech auto
- Realme GT Neo 3 With 120Hz Display, Industry First 150W Fast Charging Support Launched: Price, Specifications
नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रियलमी ने अपनी गेमिंग सीरीज GT का नया स्मार्टफोन ने GT निओ 3 चीन में लॉन्च कर दिया है। गेमिंग फोक्सड इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर दिया है। ये फोन 150W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा। जो महज 5 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देगा। इतने पावरफुल चार्जर वाला ये इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन भी है।
रियलमी GT निओ 3 की कीमत
- 80W फास्ट चार्जर वाले हैंडसेट को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,999 (करीब 24,000 रुपए), 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 27,500 रुपए), 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,599 (करीब 31,200 रुपए) है।
- 150W फास्ट चार्जर वाले हैंडसेट को 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 31,100 रुपए), 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,799 (करीब 33,600 रुपए) है। दोनों हैंडसेट को साइक्लोनस ब्लैक, सिल्वरस्टोन और ले मैंस कलर में खरीद पाएंगे।
- रियलमी GT निओ 3 के सभी वैरिएंट की चीनी बाजार में बिक्री 30 मार्च से शुरू होगी। हालांकि, चीनी के बाहर इसकी बिक्री को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में रियलमी GT निओ 2 को लॉन्च किया था। इसकी शुरूआती कीमत 31,999 रुपए थी।
रियलमी GT निओ 3 का स्पेसिफिकेशंस
- स्मार्टफोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 के साथ रियलमी UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.7-इंच 2K डिस्प्ले दिया है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 1,000Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ HDR10+ और DC डिमिंग को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया है।
- फोटो और वीडियोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया है। ये ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। फोन में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 119-डिग्री फील्ड कवर के साथ और एक मैक्रो शूटर दिया है। फोन में ऑनबोर्ड 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इस फोन में दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। 4,500mAh बैटरी वाला वैरिएंट 150W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा। ये महज 5 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देगा। वहीं, 5,000mAh बैटरी वाली हैंडसेट 80W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। ये 32 मिनट में फोन फुल चार्ज कर देगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.