11 तस्वीरों में देखें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी: धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच चैंपियंस ने कहा- अलविदा…अब विक्टोरिया में मिलेंगे
- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony, Ozzy Osbourne, Jorja Smith, Prince Advert
बर्मिंघमएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में सोमवार रात 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हो गया। यहां मेजबानों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ दुनिया के कॉमनवेल्थ कंट्री को अलविदा कहा। क्लोजिंग सेरेमनी में कलाकारों ने धमाकेदार परफॉर्मंस दीं। ओपनिंग की तरह क्लोजिंग में भी बर्मिंघम के इतिहास के अलग-अलग पहलुओं का दिखाया गया।
ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने 22वें गेम्स का समापन की घोषणा की। यहां पंजाबी एमसी ने ‘मुंडियां तू बचके रही’ पेशकर दर्शकों की दिल जीत लिया। रॉक स्टार ओजी ओस्बौर्ने ने भी परफॉर्म किया। उनके अलावा सिंगर जोर्जा स्मिथ ने परफॉर्मंस दी। 11 साल की जोर्ज अपने गाने खुद लिखती हैं।
आइए, 11 खूबसूरत तस्वीरों में देखते हैं क्लोजिंग सेरेमनी…
पंजाबी एमसी के कलाकारों ने ‘मुंडियां तू बचके रही’ गाने की प्रस्तुति दी।
क्लोजिंग सेरेमनी में शानदार आतिबाजी की गई।
गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा एथलीट ने हिस्सा लिया।
ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने गेम्स के समापन की अधिकृत घोषणा की।
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रॉक स्टार ओजी ओस्बौर्ने परफॅर्म करते हुए।
कॉमनवेल्थ फ्लैग नीचे उतारते सुरक्षा अधिकारी। इसे टीम ऑस्ट्रेलिया को सौंप दिया गया।
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सभी खिलाड़ी फ्लैग मार्च में अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
क्लोलिंग के दौरान कलाकारों की परफॉर्मेंस पर झूमती फैंस।
मिडलैंड के कलाकारों ने समूहिक प्रस्तुति दी।
सुपरस्टार गोल्डी, वॉल्वरहैम्प्टन के बेवर्ली नाइट इनर सिटी लाइफ ने मिलकर परफॉर्म किया।
सेरेमनी के दौरान एलेक्जेंडर स्टेडियम का दिलकश नजारा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.