10 विकेट का रिकॉर्ड: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे पहले लिलि व्हाइट ने लिया था 10 विकेट ;भारत में सुभाष गुप्ते के नाम दर्ज यह रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ajaz Patel 10 Wickets Record Vs Anil Kumble Jim Laker; India Vs New Zealand Mumbai Test Match
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में बेशक तीसरे गेंदबाज बने, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट की ओवर ऑल बात करें, तो यह कारनामा 89 बार हो चुका है। इसमें तीन टेस्ट भी शामिल है। सबसे पहले 1831 में लॉर्ड्स के मैदान पर एफडब्ल्यू लिलि व्हाइट ने प्लेयरर्स और जेंटलमैन के बीच हुए मैच में 10 विकेट लिया था। हालांकि उन्होंने कितने रन दिए थे, इसका आंकड़ा नहीं है। अगर भारत की बात की जाए, तो चार बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने का कारनामा गेंदबाजों ने कर चुका है।
भारत में ओवर ऑल छठी बार किसी गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास और टेस्ट में 10 विकेट लिया है। एजाज ने 47.5 ओवर में119 रन देकर सभी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 12 ओवर मेडन भी फेंके। पटेल को पांच विकेट कैच के तौर पर मिले। जबकि उन्होंने 3 एलबीडब्ल्यू बोल्ड किया और 2 विकेट उन्होंने क्लीन बोल्ड किया।
भारत में सुभाष गुप्ते ने लिया था सबसे पहले 10 विकेट
भारत में सबसे पहले 1954 में लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते ने बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान सर्विसेस के खिलाफ 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 24.2 ओवर में 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इस टीम में पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी उतरे थे। बॉम्बे ने यह मुकाबला जीता भी था।
दूसरी बार 1957 रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच में बंगाल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रेमांशू चटर्जी ने असम के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने 19 ओवर में 20 रन देकर 10 विकेट झटके थे। उन्होंने 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया था।
वहीं तीसरी बार 1985 में राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरम ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 22 ओवर में 78 रन देकर 10 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया था। वहीं चौथी बार दलीप ट्रॉफी में 2001 में ईस्ट जोन की ओर से देवशीष मोहंती ने साउथ जोन के खिलाफ यह कारनामा किया था।
टेस्ट में भारत में अनिल कुंबले ने किया यह कारनामा
टेस्ट में 10 विकेट लेने का दूसरी बार कारनामा भारत के अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उनसे पहले जिम लेकर ने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके थे। कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 26.3 ओवर फेंके और 74 रन दिए थे। कुंबले ने यह कारनामा दूसरी पारी में किया था। उन्होंने 5 खिलाड़ियों को कैच आउट, 3 खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू और 2 खिलाड़ियों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी।
भारत ने जीता था मैच
इस मैच को भारत ने 212 रन से जीता था। भारत ने पहली पारी में 252 और दूसरी पारी में 339 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान ने पहली पारी में 172 रन और दूसरी पारी में 207रन बनाए थे।
जिम लेकर पहली बार टेस्ट में लिए थे 10 विकेट
टेस्ट में पहली बार 10 विकेट लेने का कारनामा जिम लेकर ने किया था। उन्होंने यह कारनामा 1956 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर किया था। चौथे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे। उन्होंने 51.2 ओवर में 53 देकर यह उपलब्धि हासिल की थी। जिसमें 23 ओवर में मेडन फेंके थे। जिम ने पहली पारी में भी 9 विकेट लिए थे। उन्होंने 6 विकेट कैच के रूप में मिले थे। जबकि दो खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू और 2 खिलाड़ियों को बोल्ड किया था।
ऑस्ट्रेलिया से एक पारी और 170 रन से जीता था इंग्लैंड
इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से एक पारी और 170 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 459 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 84 रन और दूसरी पारी में फॉलोअन पर 205 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.