हॉकी वर्ल्ड कप का फाइनल आज: खिताब बचाने उतरेगा बेल्जियम; तीसरी बार चैंपियन बन सकता है जर्मनी
भुवनेश्वर12 मिनट पहले
हॉकी वर्ल्ड 2023 का फाइनल मुकाबला आज बेल्जियम और जर्मनी के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुरू होगा। बेल्जियम नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंची। वहीं, जर्मनी ने रोमांचक सेमीफाइनल के आखिरी मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भी भिड़ चुकी हैं। वह हाई वोल्टेज मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था।
आगे पढ़िए दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में सफर, टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर और ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड के बीच थर्ड प्लेस मैच के बारे में जानेंगे।
सबसे पहले ग्राफिक में देखें अब तक के हॉकी वर्ल्ड चैंपियन…
नीदरलैंड से खेला था रोमांचक सेमीफाइनल
बेल्जियम की टीम पूल-बी में टॉप पर रही थी। ग्रुप स्टेज में डिफेंडिंग चैंपियन ने कोरिया को 5-0 और जापान को 7-1 से हराया था। जर्मनी के खिलाफ टीम का ग्रुप स्टेज का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था। क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया।
सेमीफाइनल में बेल्जियम और नीदरलैंड का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। फिर पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम ने 3-2 से जीत अपने नाम की और फाइनल में प्रवेश किया।
ट्रिपल गोल्ड जीत सकता है बेल्जियम
बेल्जियम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। उन्होंने 2018 में नीदरलैंड को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2021 के टोक्यो ओलिंपिक का खिताब भी बेल्जियम ने ही जीता था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। आज वर्ल्ड कप जीतते ही बेल्जियम की टीम पाकिस्तान, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बाद अपना वर्ल्ड कप टाइटल डिफेंड करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
अब गाफिक में देखिए बेल्जियम का इस वर्ल्ड कप में सफर
क्वार्टर फाइनल में बाहर हो सकता था जर्मनी
जर्मनी भी बेल्जियम के साथ पूल-बी में ही था। टीम पॉइंट्स टेबल में 2 जीत और एक ड्रॉ के बाद दूसरे नंबर पर थी। उन्होंने जापान को 3-0 और कोरिया को 7-2 से हराया। क्रॉसओवर मैच में टीम ने फ्रांस को 5-1 से हराया।
इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक क्वार्टर फाइनल 60 मिनट के बाद 2-2 से ड्रॉ रहा था। पेनल्टी शूटआउट में टीम ने अपना धैर्य बनाए रखा और 4-3 से जीत दर्ज सेमीफाइनल में एंट्री की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल और भी रोमांचक था। 58वें मिनट तक स्कोर लाइन 3-3 से बराबरी पर थी। तभी 59वें मिनट में जर्मनी के वेलेन निकलास ने गोल कर टीम को जीत दिला दी।
तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका
जर्मनी की टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है। 2002 में पहली बार ट्रॉफी जीतने के बाद 2006 में टीम ने सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया था। 2010 में टीम रनर-अप रही थी। 4 ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाली जर्मनी की टीम पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ऐसे में आज जीतने पर टीम हॉकी में एक बार फिर अपना दमखम दिखा सकती है।
निकलास के पास टॉप स्कोरर बनने का मौका
जर्मनी के वेलेन निकलास ने पूरे टूर्नामेंट में 6 गोल दागे हैं। वह 3 गोल दागते ही टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के हेवार्ड जेरेमी ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 8 गोल दागे हैं। उनके साथ ही फ्रांस के शार्लेट विक्टर भी 8 गोल के साथ टॉप पर हैं। बेल्जियम के बून टॉम 7 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
कब और कहां होगा मैच
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हॉकी वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 5 बार भिड़ीं, 2 बार जर्मनी और 2 बार बेल्जियम को जीत मिली। एक मुकाबला इसी टूर्नामेंट में ड्रॉ रहा। हॉकी में दोनों देशों के बीच अब तक 35 मुकाबले हुए। 15 में बेल्जियम और 13 में जर्मनी को जीत मिली। वहीं, 7 मुकाबले 7 ड्रॉ भी रहे।
दोनों टीमों की पॉसिबल स्टार्टिंग इलेवन
बेल्जियम: डेनायर फेलिक्स (कप्तान), वान डोरेन आर्थर, वान ऑबेल फ्लोरेंट, डॉकियर सेबेस्टियन, बोकार्ड गौथियर, वनाश विंसेट (गोलकीपर), डी स्लूवर आर्थर, कीना एंटनी, लुपार्ट लोइक, वेग्नेज विक्टर और बून टॉम।
जर्मनी : मैट्स ग्रामबस (कप्तान), एलेक्जेंडर स्टाडलर (गोलकीपर), माथियास मुलर, वेलेन निकलास, थिएस प्रिंज, हीनरिक टियो, टॉम ग्रामबस, गोंजाला पीलट, जस्टस वीगंड, मार्टिन वीकर और मॉरिट्ज ट्रॉम्पर्ट्ज।
ऑस्ट्रेलिया खेलेगी थर्ड प्लेस मैच
फाइनल मुकाबले से पहले भुवनेश्वर में ही शाम 4:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को जर्मनी और नीदरलैंड को बेल्जियम ने सेमीफाइनल में हराया। दोनों टीमों के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों में अब तक 73 मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने 38 और नीदरलैंड ने 26 जीते। दोनों के बीच 9 मैच ड्रॉ भी रहे।
दोनों टीमों की पॉसिबल स्टार्टिंग इलेवन…
ऑस्ट्रेलिया : एडी ओकेंडन (कप्तान), क्रैग टॉम, जैक हार्वी, टॉम विकहैम, मैट डॉसन, नाथम इफ्रॉम्स, जैक व्हेटन, टिम हॉवर्ड, आरन जेलेस्की, फ्लीन ओग्लिवी, एंड्रयू चार्टर (गोलकीपर) और हेवर्ड जेरेमी।
नीदरलैंड : ब्रिंकमैन थिएरी (कप्तान), लार्स बाक, वान डैम थिस, क्रून जॉरिट, फ्लोरिस वर्टेल्बोर, जेप हूटमेकर्स, वान हीनिंगेन स्टेन, ब्लाक पिरमिन (गोलकीपर), जीप यानसेन और यस्टेन ब्लोक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.