हिमाचल की बेटियों की बदौलत भारत का शानदार प्रदर्शन: एशियन यूथ बीच हैंडबाल चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, 4 प्लेयर बिलासपुर की
बिलासपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतियोगिता में सिल्वर जीतने के बाद प्रतिक्रिया देती भारतीय महिला टीम।
हिमाचल की चार बेटियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एशियन यूथ बीच हैंडबाल चैंपियनशिप (वूमेन) में सिल्वर मेडल जीता है। प्रतियोगिता थाईलैंड में 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित हुई।
थाईलैंड गए भारतीय दल में बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की चार प्लेयर शामिल रहीं। हिमाचल हैंडबाल एसोसिएशन अध्यक्ष भरत साहनी ने बताया कि हिमाचल के लिए भारतीय महिला टीम की यह उपलब्धि विशेष मायने रखती है। टीम में शामिल हिमाचल की संजना, जस्सी और वंशिका ने प्रतिद्वंद्वी टीमों पर एक के बाद एक कई गोल दागे। वहीं, गोलकीपर चेतना ने प्रतिद्वंद्वियों के कई हमलों को नाकाम कर टीम को विजयी बनाने में अपना योगदान दिया। ये चारों ही प्लेयर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी स्नेहलता की मोरसिंघी में चल रही नर्सरी की हैं।
भारतीय हैंडबाल एसोसिएशन अध्यक्ष जगनमोहन राव, उपाध्यक्ष डाॅ. आनंदेश्वर पांडेय, महासचिव तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय सिंह आदि ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अन्य टीम ऑफिशियल्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अपने स्तर पर हैंडबाल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नई पौध तैयार कर रही स्नेहलता भी बधाई की पात्र हैं। नर्सरी की खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रही हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.