हार्दिक ने किया घरेलू क्रिकेट को बॉयकाट: गांगुली चाहते थे पंड्या खेले रणजी ट्रॉफी, अब IPL में अहमदाबाद के कप्तान ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया है। आगामी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और इसके लिए बड़ौदा की टीम का ऐलान कर दिया गया है। केदार देवधर को टीम का कप्तान और विष्णु सोलंकी को उपकप्तान बनाया गया है।
हार्दिक पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में नेशनल टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। इसके बाद पंड्या ने फिटनेस के कारण खुद को सिलेक्शन से दूर कर लिया था।
गांगुली चाहते थे रणजी खेले हार्दिक
कुछ ही दिन पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने अपने बयाने में कहा था कि हार्दिक चोटिल थे और उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए ब्रेक दिया गया था, जिससे कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके। मुझे विश्वास है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में देखूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में ज्यादा ओवर फेकेंगे।
बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे पंड्या
हार्दिक पंड्या 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ही फिटनेस से जूझ रहे हैं। उन्होंने पीठ की सर्जरी भी कराई, लेकिन इसके बावजूद वे बॉलिंग फिटनेस हासिल नहीं कर पाए। IPL के पिछले सीजन में उन्होंने बॉलिंग नहीं की। टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में भी उनको गेंदबाजी करते नहीं देखा गया। इसी कारण पहले हार्दिक को भारतीय टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी और बाद में मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया।
IPL में कप्तानी करेंगे हार्दिक
अहमदाबाद की ओर से हार्दिक पंड्या पहली बार IPL में कप्तानी करते नजर आएंगे। पंड्या को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था। अहमदाबाद टीम फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।
रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम
केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरिवाला, बाबासफीखान पठान (विकेटकीपर), अतीत शेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोएब सोपारिया, कार्तिक काकाड़े, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योतिस्निल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.