हार्दिक-नताशा ने लिए सात फेरे: हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की तस्वीरें सामने आईं, रॉयल लुक में दिखा कपल
- Hindi News
- Sports
- Hardik Pandya Shares New Images After Renewing Wedding Vows With Natasa Stankovic
उदयपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक से उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। 15 फरवरी को दोनों ने हिंदू धर्म के अनुसार शादी की, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। ये तस्वीरें हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है। शादी में हार्दिक क्रीम कलर की शेरवानी और नताशा ने रेड और गोल्डन जोड़े में नजर आईं।
तस्वीरों में देखिए हिंदू रीति-रिवाज से हार्दिक-नताशा की शादी…
इससे पहले वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी में नताशा व्हाइट गाउन में और हार्दिक ब्लैक सूट में नजर आए। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। खास बात यह है कि शादी में उनका 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ। नताशा एक्ट्रेस और मॉडल हैं और सर्बिया की रहने वाली हैं।
5 तस्वीरों में देखिए… क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई हार्दिक-नताशा की शादी…
तस्वीर में दोनों प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक ने लेस डिटेल्स वाली खूबसूरत व्हाइट ड्रेस और मोतियों का नेकलेस पहना था।
दुल्हन नताशा व्हाइट गाउन में और हार्दिक शार्प ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं।
शादी में दोनों का 2 साल का बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ।
हार्दिक अपनी पत्नी नताशा का हाथ चूम रहे हैं। नताशा की सहेलियां पीच ड्रेस में उनके पीछे चल रहीं है।
शादी के बाद हार्दिक और नताशा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। शादी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवारजन दिखे।
तीन दिन चलेंगी शादी की रस्में, शादी की थीम पूरी तरह व्हाइट रखी गई
शादी की रस्में 13 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 16 फरवरी तक चलेंगी। शादी की थीम पूरी तरह व्हाइट रखी गई। दुल्हन के रूप में नताशा ने एक सफेद गाउन पहना। प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेंहदी, संगीत और हल्दी 13 फरवरी की शाम से ही शुरू हो गए थे।
हार्दिक और नताशा 13 फरवरी को पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए थे। वहां से सभी ने राजस्थान के उदयपुर लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर नताशा के फैमिली मेंबर्स भी दिखाई दिए।
हार्दिक और नताशा एक नाइट क्लब में मिले थे। उस समय नताशा हार्दिक को नहीं पहचानती थीं।
कौन है नताशा – डीजे वाला बाबू से हुईं थीं फेमस
नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। नताशा का सर्बिया में अपने माता-पिता और भाई के साथ बचपन गुजरा। उन्होंने कुछ साल सर्बिया में मॉडलिंग की और फिर मुंबई शिफ्ट हो गईं। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म सत्याग्रह थी। इसके अलावा वो बिग बॉस 8 और नच बलिए 9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी।
बादशाह का गाना डीजे वाले बाबू 2015 में रिलीज हुआ था, इसके म्यूजिक वीडियो में नताशा भी थीं।
31 मई 2020 को दोनों ने गुपचुप कर ली थी शादी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने कोविड के समय चोरी-छिपे 31 मई, 2020 को बिना बताए शादी की थी। जुलाई 2020 में उनके घर बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म की सूचना खुद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कानूनी तौर पर दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन अब वो चाहते हैं कि धूमधाम से सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोबारा शादी की जाए।
हार्दिक और नताशा की मुलाकात मुंबई के क्लब में हुई थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई।आगे जाकर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। जब हार्दिक करियर के बुरे फेज में चल रहे थे तब नताशा ने उनका काफी सपोर्ट किया था। जनवरी 2020 में दुबई में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और ऑफिशियली एंगेज हुए थे।
हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी 2020 को दुबई में नताशा को प्रपोज किया था।
पहले से था धूमधाम से शादी करने का विचार
हार्दिक और नताशा के एक करीबी ने मीडिया को बताया, ‘दोनों ने कोर्ट में शादी की थी, सब कुछ बहुत जल्दबाजी में हो गया था। उनके दिमाग में काफी पहले से एक ग्रैंड वेडिंग करने का विचार था। अब वो इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।’
हार्दिक पांड्या ने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हार्दिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं और अपने खेल से टीम को कई मैच भी जिता चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। वे IPL टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं।
हार्दिक पंड्या इस समय टीम इंडिया के टी-20 कप्तान हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.