हरियाणा CM ने की वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन से बात: खट्टर बोले- आपके दादा और मैंने एक साथ पढ़ा, जब आओगे तो मिठाई खिलाऊंगा
चंडीगढ़19 मिनट पहले
हरियाणा के मुख्यमंत्री शेफाली वर्मा से वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए।
अंडर-19 महिला टी-20 कप्तान शेफाली वर्मा से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बात की। वीडियो कॉलिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने शेफाली को बधाई दी और कहा कि तुम्हारा ब्राइट फ्यूचर है। देश के साथ ही पूरे हरियाणा को तुम पर गर्व है। अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप की विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं।
विजेता बनने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल शेफाली वर्मा के घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हे मिठाई भी खिलाई।
CM- शेफाली की बातचीत के अंश…
सीएम– शेफाली बेटे कैसे हैं
शेफाली– ठीक हूं सर, आप बताओ
सीएम– बहुत बहुत बधाई बेटा, पूरी टीम को आपने विजय दिलाई है। पूरे देश में, दुनिया में नाम हुआ है। इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं
शेफाली– थैंक्यू सर
सीएम– कल मैं घर भी गया था रोहतक
शेफाली– हां सर, मैंने देखी थी आपकी फोटो, थैंक्यू सर घर आने के लिए
सीएम– सबसे अच्छी बात क्या लगी? अच्छी बात यह लगी कि आपका परिवार भी बनियानी गांव में रहता था।
शेफाली से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।
शेफाली– हां जी सर
सीएम– आपके दादा जी और मैं, हम लोग एक साथ पांचवी तक प्राइमरी स्कूल में पढ़े हैं। यह जानकार बहुत अच्छा लगा कि हमारे परिवार की बेटी टीम को लीड कर रही है, जिस टीम ने सारे देश और दुनिया में अपना नाम कमाया है। मैं आशा करता हूं कि आप और आगे बढ़े।
शेफाली– थैंक्यू सर
सीएम– खेलों के बारे में कोई भी सुझाव आपकी ओर से होगा ताकि हम रोहतक में, बनियानाी में या कहीं भी कोई काम हो तो हमको बताओ, हम करेंगे। वैसे हरियाणा सरकार खेलों को लेकर अच्छा काम रही है। इसके बाद भी कोई और काम होगा तो वह भी करेंगे।
शेफाली– थैंक्यू सर
सीएम– टीम के सभी सदस्यों को मेरी तरफ से बधाई देना। जब आप यहां आएंगे तो आपको मिठाई खिलाएंगे।
शेफाली– थैंक्यू सर
सीएम– चलिए ठीक है। खुश रहो प्रसन्न रहो।
28 जनवरी को था जन्मदिन
रोहतक सिटी के रहने वाले संजीव वर्मा ने बताया कि बेटी शेफाली ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। महज 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हो गई। 19 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने कप्तानी की। वहीं शेफाली का 28 जनवरी को ही जन्मदिन था। पापा से फोन पर मैच को जितने को लेकर बात हुई। पिता ने भी अपनी लाडली को जीत को लेकर आशीर्वाद दिया।
फरवरी में सीनियर महिला वर्ल्ड कप
शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा, मां और सोनिया की मां सरोज और कोच एवं संचालक अनीश शर्मा ने टीम को बधाई दी। साथ ही फरवरी में होने वाली सीनियर महिला वर्ल्ड कप भी जीतकर लाने की उम्मीद जताई। इंडिया की जीत के बाद काफी खुशी का माहौल है। शेफाली को जीत के लिए गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भी बधाई दे चुके हैं।
पढ़ें शेफाली के संघर्ष और कामयाबी की कहानी…
लड़की देख क्रिकेट नहीं सिखाया तो पिता ने बॉय कटिंग कराई; तेंदुलकर को देख क्रिकेटर बनने की ठानी
शेफाली के पिता को जब अपनी बेटी में भी क्रिकेट के प्रति लगाव दिखा तो उन्हें घर पर ही ट्रेनिंग देना शुरू कर दी। जब उन्हें लगा कि अब शेफाली को प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिलनी चाहिए तो उन्होंने कई अकादमी में एडमिशन कराने की कोशिश की, लेकिन किसी भी एकेडमी में उन्हें प्रवेश नहीं मिला, क्योंकि वह एक लड़की थी। शेफाली के पिता बेटी का किसी क्रिकेट अकादमी में एडमिशन नहीं होता देख काफी निराश हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
कई साल तक टॉमबॉय बनकर रही शेफाली
बेटी को क्रिकेट सिखाने के लिए शेफाली के पिता ने 9 साल की उम्र में उनके बाल कटवा दिए। पिता ने उनके बाल एकदम लड़कों की तरह काट दिए। जिसके बाद शेफाली क्रिकेट सीखने के लिए लड़कों की तरह रहने लगी। उसके बाद शेफाली को तुरंत क्रिकेट अकादमी में एडमिशन मिल गया। शेफाली कई वर्षों तक टॉमबॉय बन कर ही क्रिकेट सीखते रही शैफाली की पूरी कहानी पढ़ें
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.