स्लो ओवर रेट के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना: टीम इंडिया पर 100 और ऑस्ट्रेलिया पर 80% फाइन; गिल पर मैच का 15 प्रतिशत
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में स्लो ओवर रेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना लगाया है। वहीं टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पर भी अंपायर के फैसले को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए फाइन किया गया है।
WTC फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर खेला गया। टीम इंडिया पर स्लो ओवर के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारत ने निर्धारित समय में 5 ओवर कम फेंके थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर कम फेंके थे।
शुभमन गिल ने अंपायर के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला
ICC ने टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पर भी अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि, उन्हें 115 प्रतिशत देना पड़ेगा। क्योंकि टीम पर भी 100 प्रतिशत जुर्माना है।
दरअसल टीम इंडिया की दूसरी इनिंग में गिल का कैच कैमरन ग्रीन ने पकड़ा। इस कैच को लेकर डाउट था। ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन में पहले लगी है। हालांकि, थर्ड अंपायर ने कैच को सही करार देते हुए गिल को आउट करार दिया था।
शुभमन गिल की इस सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उन पर फाइन लगा है।
WTC फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया। 444 रन का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत का कोई बैटर 50+ का स्कोर नहीं कर सका। विराट कोहली (49 रन) टॉप स्कोरर रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 469 रन ऑल आउट हुई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.