स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में पूरा किया विकेटों का शतक: इस मैदान पर ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज, एंडरसन भी ऐसा कर चुके हैं
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में विकेटों का शतक पूरा कर लिया है। वे इस मैदान पर ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन हैं। वेटरन गेंदबाज ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन विकेट कीपर बल्लेबाज काइल वेरेने को आउट करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले इंग्लिश जेम्स एंडरसन ही ऐसा कर सके हैं।
स्टोक्स ने एरवी को खतरनाक बाउंसर मारी। जिसे वे संभाल नहीं पाए और फोक्स को कैच दे बैठे।
एक मैदान पर 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज
वेरेने के विकेट के साथ ही ब्रॉड मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए। मुरलीधरन भी एक मैदान पर 100 विकेट ले चुके हैं। ब्रॉड ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं।
रंगना हेराथ गाले में यह कारनामा कर चुके हैं।
मुरलीधरन 3 मैदानों पर ऐसा कर चुके हैं
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन ने एक नहीं तीन मैदानों पर यह कारनामा किया है। इस श्रीलंकाई लीजेंड ने गाले, कैंडी और कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 100 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।
मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। उनके नाम 1,347 इंटरनेशनल विकेट हैं।
साउथ अफ्रीका ने 124 की बढ़त बनाई
3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 124 रनों की बढ़त बना ली है। उसने पहली पारी में 7 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर ने 47 और सारेल एरवी 73 रनों की पारियां खेलीं। मारको जानसन ने 41 रन बनाए। इंग्लैंड को बेन स्टोक्स ने तीन सफलताएं दिलाईं। पहली पारी में इंग्लैंड ने 165 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.